भारत का भूगोल सामान्य परिचय | India Geography General Introduction in Hindi
इस लेख में भारत के भूगोल का सामान्य परिचय (India Geography Introduction) दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछें गए प्रश्नों को इस लेख में डालने की कोशिश की गई है। इस प्रकार की जानकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहें। इस लेख को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें। भारत का भूगोल सामान्य परिचय pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
● पूर्णतया उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित भारत की मुख्य भूमि 8°4' एवं 37°6' उत्तरी अक्षांश और कितना पूर्वी देशांतर के बीच फैली हुई है → 68°7' और 97°25'
● भारतीय संघ के दक्षिणतम बिंदु का अक्षांश कितना उत्तरी अक्षांश है → 6°75'
● भारत का दक्षिणतम बिंदु किस नाम से जाना जाता है → इंदिरा प्वाइंट
● इंदिरा प्वाइंट के अतिरिक्त इसे किन नामों से जाना जाता है → पिगमेलियन प्वाइंट, लाहिचिंग
● भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है → इंदिरा कॉल
● इंदिरा कॉल कहाँ स्थित है → जम्मू एवं कश्मीर
● भारत की पूर्वी सीमा किस राज्य में है → अरुणाचल प्रदेश
● भारत की पश्चिम सीमा किस राज्य में है → गुजरात
● भारत का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक कितना है → 3214 किमी
● भारत का विस्तार पूर्व से पश्चिम तक कितना है → 2933 किमी
● भारत की भूमि सीमा कितनी है → 15,200 किमी
● भारत का क्षेत्रफल कितना है → 32,87,263 वर्ग किमी
● क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा क्रम है → सातवाँ
यह भी पढ़ें:-
भारत के अपवाह तंत्र
भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ
● विश्व के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर भारत स्थित है → 2.43
● जब अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में सूर्योदय होता है उस समय कहाँ रात्रि रहती है → पश्चिम गुजरात
● भारत विषुवत रेखा के किस दिशा में है → उत्तर दिशा
● विषुवत रेखा से भारत का दक्षिणी बिंदु कितनी दूर है → 876 किमी
● भारत में पर्वतीय दीवार कितनी दूरी तक फैली है → 2400 किमी
● दिल्ली में यमुना नदी और बंगाल की खाड़ी के बीच 1600 किमी की दूरी में कितनी ढलान है → 200 मी
● समुद्र पार भारत का सबसे निकट पड़ोसी देश कौन-सा है→ श्रीलंका
● भारत का दूसरा निकट समुद्री पड़ोसी देश कौन-सा है → इंडोनेशिया
● भारत के पूर्व में कौन-से देश स्थित हैं → बांग्लादेश, म्यांमार
● भारत के पश्चिम में कौन-से देश स्थित हैं → पाकिस्तान, अफगानिस्तान
● लक्षद्वीप के दक्षिण में क्या स्थित है → मालदीव
● भारत में कुल कितने द्वीप हैं → 247
● बंगाल की खाड़ी में कितने द्वीप हैं → 204
● अरब सागर में कितने द्वीप हैं → 43
● लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं → 36
● भारत की मुख्य सीमा कितनी है → 15,106.7 किमी
● भारत की तटीय सीमा कितनी है→ 7516.5 किमी
● भारत में सामुद्रिक सीमा कितनी है → 12 नॉटिकल मील
● भारत में कंटीगुअस जोन कितना है → 24 नॉटिकल मील
● भारत में विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र कितना है → 200 नॉटिकल
● मील महाद्वीपीय मग्न तट कितना है → 200 नॉटिकल मील
● भारत में सबसे लंबी नदी कौन-सी है → गंगा
● भारत की सबसे बड़ी झील कौन-सी है → चिल्का
● भारत का उच्चतम् बिंदु कौन-सा है → K2 पर्वत
● K2 पर्वत की ऊँचाई कितनी है → 8611 मीटर
● भारत का निम्नतम् बिंदु (-2.2 मीटर) कौन-सा है → कुट्टानड (केरल)
● भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है → सियाचिन ग्लेशियर
● भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन-सा है → इंदिरा प्वाइंट
● मुख्य भूमि का दक्षिणी बिंदु कौन-सा है → कुमारी अंतरीप (कन्याकुमारी)
● भारत का सबसे पश्चिमी बिंदु कौन-सा है → गौर मोटा (पश्चिम गुजरात)
● भारत का सबसे पूर्वी बिंदु कौन-सा है → किबिठु (अरुणाचल प्रदेश)
● भारत-अफगानिस्तान के बीच कौन-सी सीमा रेखा है → डूरंड लाइन
● भारत-चीन के बीच कौन-सी सीमा रेखा है → मैकमोहन लाइन
● भारत-पाकिस्तान के बीच कौन-सी सीमा रेखा है → रेडक्लिफ लाइन
● भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा कितनी है → 4096 किमी
● भारत और चीन के बीच सीमा कितनी है → 3488 किमी
● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा कितनी है → 3323 किमी
● भारत और नेपाल के बीच सीमा कितनी है → 1751 किमी
● भारत और म्यांमार के बीच सीमा कितनी है → 1643 किमी
● भारत और भूटान के बीच सीमा कितनी है → 699 किमी
● भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमा कितनी है → 106 किमी
● भारतीय राज्यों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात किस देश की सीमा छूते हैं → पाकिस्तान
● अफगानिस्तान की सीमा को कौन-सा राज्य स्पर्श करता है→ जम्मू-कश्मीर
● जम्मू-कश्मीर का कौन सा भाग अफगानिस्तान की सीमा को स्पर्श करता है → पाक अधिकृत कश्मीर
● जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश किस देश को छूते हैं→ चीन
● अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम किस देश की सीमा सेजुड़े हैं → म्यांमार
● मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल किस देश को स्पर्श करते हैं→ बांग्लादेश
इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें-
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
Tags: भारत का भूगोल सामान्य परिचय pdf, IndianGeography