प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी | Natural Disasters Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी | Natural Disasters Related Knowledge in Hindi

इस लेख में आप प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्राकृतिक आपदा pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी, Natural Disasters Related Knowledge in Hindi
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी | Natural Disasters Related Knowledge in Hindi

➣ भूकंप, ज्वालामुखी, चक्रवात, सूखा, बाढ़, सागरीय भूकंप, मृदा अपरदन किसके उदाहरण हैं → प्राकृतिक आपदा
➣ हिमालय क्षेत्र में कश्मीर में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 1828 ई.
➣ काबुल और पेशावर में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 1884
➣ श्रीनगर में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 1885 ई.
➣ काँगड़ा में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 1905 ई.
➣ असम में विध्वंसकारी भूकंप कब आए थे → 1869, 1897 व 1950 ई.
➣ क्वेटा में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 1936 ई.
➣ गढ़वाल में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 1991 ई.
➣ गंगा सिंधु क्षेत्र के दिल्ली में भूकंप कब आया था → 1803 ई.
➣ बिहार में भूकंप कब आया था → 1934 ई.
➣ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूकंप कब आया था → 1966 ई.
➣ प्रायद्वीपीय क्षेत्र बंबई में भूकंप कब आया था → 1618 ई. में
➣ पुणे और अहमदाबाद में भूकंप कब आया था → 1819 ई.
➣ दक्षिण भारत में भूकंप कब आया था → 1843 ई. में
➣ कच्छ में भूकंप कब आया था → 1956 ई.
➣ कोयना में भूकंप कब आया था → 1968 ई.
➣ हाल ही नेपाल में विध्वंसकारी भूकंप कब आया था → 2015 ई. 1993 ई. में महाराष्ट्र के लातूर (उस्मानाबाद) जिले में आए भूकंप में कितने लोग मारे गए → 40,000
➣ भारतीय मानक ब्यूरो (15-1893-भाग 1:2002) ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के आधार पर भारत को कितने भूकंप क्षेत्रों में बाँटा गया है → lI, III, IV, V
➣ किस तीव्रता के द्वारा हम भूकंप के प्रभावों का मापन करते हैं → संशोधित मॉरकेली
➣ भूकंप क्षेत्र II में मॉरकेली स्केल की तीव्रता कितनी रहती है → 6 या कम
➣ भूकंप क्षेत्र IIl में मॉरकेली स्केल की तीव्रता कितनी रहती है → 7
➣ भूकंप क्षेत्र IV में मॉरकेली स्केल की तीव्रता कितनी रहती हैं → 8
➣ भूकंप क्षेत्र V में मॉरकेली स्केल की तीव्रता कितनी रहती है → 9 या अधिक
➣ जल महासागर से तीव्र गति से विस्तारित उत्पन्न तरंगों का क्रम क्या कहलाता है → सुनामी
➣ किस वर्ष हिंद महासागर में आए सुनामी में अण्डमान निकोबार के कई द्वीप जलमग्न हो गए थे → 2004
➣ वर्तमान में भारत के किस द्वीप समूह में जागृत ज्वालामुखी पाए जाते हैं → अण्डमान द्वीप समूह (नारकोंडम, बैरन)
➣ आर्कियन युग के धारवाड़ काल में 1 अरब वर्ष पूर्व सर्वप्रथम कहाँ ज्वालामुखी का उद्गार हुआ था → दक्षिण पठार

यह भी पढ़ें:-
भारत के अपवाह तंत्र
भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ

➣ इस ज्वालामुखी उद्गार का मुख्य केंद्र कहाँ पर था → बिहार में डाल्मा श्रेणी
➣ दूसरा उद्गार तमिलनाडु के कुडप्पा जिले में तथा मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कब हुआ था → कुडप्पा काल
➣ तीसरा उद्गार किस काल में हुआ था → विंध्यन काल
➣ इस उद्गार का मुख्य केंद्र कहाँ पर था → जोधपुर के निकट मालानी
➣ मालानी उद्गार में लावा का जमाव कितने क्षेत्र में हुआ था → 42000 वर्ग किमी
➣ पुराजीव कल्प में ज्वालामुखी के उद्गार क्षेत्र कौन-से थे → कुमाऊँ और हिमालय
➣ ऊपरी कार्बन युग में ज्वालामुखी के उद्गार विशेषतः कहाँ हुए थे → पीर पंजाल और लद्दाख श्रेणी
➣ मध्य जीव कल्प में 15 सौ करोड़ वर्ष पूर्व ज्वालामुखी के उद्गार कहाँ पर हुए थे → राजमहल की पहाड़ियाँ
➣ नवीनतम् ज्वालामुखी का उदाहरण किसका दिया जा सकता है → बैरनद्वीप एवं नारकोण्डम (बंगाल की खाड़ी)
➣ डॉ. चिब्बर ने भारत को कितने ज्वालामुखी क्षेत्रों में बाँटा है → छः
➣ आधार शैलों या आवरण प्रस्तर का भारी मात्रा में तेजी से खिसकना क्या कहलाता है → भू-स्खलन
➣ ढालों पर से मृदा और चट्टानों का प्राकृतिक रूप से हट जाना क्या कहलाता है → वृहत क्षरण
➣ भू-स्खलन के अन्य कारक कौन-से हैं → ज्वालामुखी व भूकंप
➣ चक्रवात अपने पूरे तंत्र के साथ किस औसत गति से आगे बढ़ता है → 20 किमी/घंटा
➣ चक्रवात की जीवन अवधि कितनी होती है → 5 से 7 दिन
➣ कितने व्यास वाले चक्रवात पृथ्वी के वायुमण्डलीय तूफानों में सबसे अधिक विनाशक होते हैं → 600 किमी
➣ संसार में आने वाले चक्रवातों का भारतीय उपमहाद्वीप में कितने प्रतिशत आते हैं → 6%
➣ उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों में दाब प्रवणता कितनी होती है → 14-17 मि.बा./100 किमी
➣ इससे ऊँची दाब प्रवणता कितनी होती है → 60 मि.बा./100 किमी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान कब आते हैं → अक्टूबर-नवंबर
➣ देश के कुल 3290 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से कितना क्षेत्र बाढ़ की आशंका वाला माना गया है → 400 लाख हेक्टेयर
➣ बाढ़ के लिए मुख्य रूप से कौन-सी नदियाँ जिम्मेदार हैं → गंगा, ब्रह्मपुत्र व कोसी
➣ बाढ़ से हुई क्षति को उत्तर प्रदेश को कितना प्रतिशत वहन करना पड़ता है → 33%
➣ बिहार को कितना प्रतिशत वहन करना पड़ता है → 27%
➣ पंजाब व हरियाणा को कितना प्रतिशत वहन करना पड़ता है → 15%
➣ बाढ़ प्रबंध का राष्ट्रीय बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया→ 1954 ई.
➣ मानसून की अनिश्चितता के कारण भारत में औसत कितने वर्षों में एक सूखा पड़ता है → 5 वर्ष
➣ देश के कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर औसत 75 सेमी से भी कम वर्षा होती है → 35%
➣ भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम कौन-सा है → आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005


इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें- 


प्राकृतिक आपदा pdf

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Tags: प्राकृतिक आपदाओं के बारे में, प्राकृतिक आपदा pdf, प्राकृतिक आपदा के प्रश्न उत्तर, प्राकृतिक आपदा सामान्य ज्ञान

यह भी पढ़ें:-
भारत में प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य जीवन
भारतीय मृदा संबंधित जानकारी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top