सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी | Irrigation and Water Consumption related Information in Hindi

Anonymous
0

सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी | Irrigation and Water Consumption related Information in Hindi

इस लेख में आप भारत में सिंचाई व जल उपभोग (Irrigation and water consumption) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सिंचाई व जल उपभोग संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है, जो परीक्षाओं में पूछें जाते है। सिंचाई व जल उपभोग pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी,  Irrigation and Water Consumption related Information in Hindi
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी | Irrigation and Water Consumption related Information in Hindi

➣ भारत की वार्षिक जल उपलब्धता कितनी है → 1869 बिलियन घन मीटर
➣ इसमें उपयोगी जल संसाधन की मात्रा कितनी है → 1123 बिलियन घन मीटर

➣ वर्ष 1951 में औसत जल उपलब्धता कितनी थी → 5177 बिलियन घन मीटर
➣ प्रतिवर्ष देश की सभी नदियों द्वारा ढोए जा रहे जल की मात्रा कितनी है → 16,45,000 मिलियन त्रिघाती मीटर
➣ 300 मीटर की गहराई तक कुल भूमिगत जल का भंडार कितना है → 3700 मिलियन हेक्टर
➣ भूमिगत जल का उपयोग पंजाब में कितना है → 94%
➣ भूमिगत जल का उपयोग हरियाणा में कितना है →  84%
➣ भूमिगत जल का उपयोग तमिलनाडु में कितना है → 61%
➣ भूमिगत जल का उपयोग राजस्थान में कितना है → 51%
➣ भूमिगत जल का उपयोग गुजरात में कितना है → 42%
➣ भूमिगत जल की उपयोग उत्तर प्रदेश में कितना है → 38%
➣ भूमिगत जल का उपयोग महाराष्ट्र में कितना है → 31%
➣ भूमिगत जल का उपयोग पश्चिम बंगाल में कितना है →  25%
➣ भूमिगत जल का उपयोग आंध्र प्रदेश में कितना होता है → 24%
➣ भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितनी है → 110 सेमी
➣ देश का कितना जल संसाधन गंगा के जलोढ़ बेसिनों में मौजूद है → 67%
➣ कुल पृष्ठीय जल का कितना भाग सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों से होकर बहता है → 60%
➣ भारत में निर्मित तथा निर्माणाधीन जल भंडारण की वर्तमान क्षमता कितनी है → 147 अरब घन मीटर
➣ वर्षण के पश्चात् मृदा में प्रवेश कर जाने वाला जल क्या कहलाता है → भौम जल
➣ भारत में कुल अपूर्णनीय भौम जल क्षमता कितनी है → 433.9 अरब घन मीटर
➣ भौम जल के पुनर्भरण को बढ़ाने की कौन-सी तकनीक है → वर्षा जल संग्रहण


➣ वर्तमान में कितने हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई क्षमता का विकास किया गया है → 1028 लाख हेक्टेयर
➣ इसमें सकल सिंचित क्षेत्रफल कितना है → 872 लाख हेक्टेयर
➣ इसमें निवल सिंचित क्षेत्रफल कितना है → 622.9 लाख हेक्टेयर
➣ वर्तमान में भारत में शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल कितना है → 141 मिलियन हेक्टेयर
➣ शुद्ध बोए गए क्षेत्रफल के कितने भाग में सिंचाई होती है → 44.2%
➣ कुल क्षेत्रफल के प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक सिंचित राज्य कौन-सा है → पंजाब (90.81%)
➣ वर्तमान में भारत में सिंचाई की कुल क्षमता कितनी है → 1028 लाख हेक्टेयर
➣ हरियाणा में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 5%
➣ पंजाब में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 35.25%
➣ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में कुल भूमि का कितना भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 25.62%
➣ बिहार में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 25.62%
➣ पश्चिम बंगाल में कितना भ-भाग नहरों द्वारा सिंचित है →  27.52%
➣ राजस्थान में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 27.45%
➣ मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 29.63%
➣ ओडिशा में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 45.41%
➣ महाराष्ट्र में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 20.96%
➣ गुजरात में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 20.15%
➣ तमिलनाडु में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 30.50%
➣ कर्नाटक में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 39.48%
➣ भारत में कुल सिंचित क्षेत्र का कितना प्रतिशत पर नहरों से सिंचाई की जातीब → 32%
➣ भारत में कुल सिंचित क्षेत्र का कितना प्रतिशत कुओं से सिंचाई की जाती है → 21.6%
➣ गोवा में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 73.9%
➣ महाराष्ट्र में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 64.6%
➣ राजस्थान में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 54.1%
➣ गुजरात में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 50.9%
➣ तमिलनाडु में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 41.5%
➣ तमिलनाडु में कितना प्रतिशत तालाबों से सिंचाई की जाती है→ 6%
➣ तमिलनाडु में कितना प्रतिशत ट्यूबवैल से सिंचाई की जाती है→  35.4%
➣ देश में तालाबों की संख्या कितनी है → 5 लाख
➣ देश में छोटे तालाबों की संख्या कितनी है → 60 लाख
➣ देश में तालाब सिंचित कुल क्षेत्र कितना है →33.43 लाख हेक्टेयर

इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें- 

सिंचाई व जल उपभोग pdf

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-
भारत का भौतिक स्वरूप संबंधित जानकारी
भारत का भूगोल सामान्य परिचय
Tags: भारत में सिंचाई, भारत में सिंचाई PDF, जल उपभोग PDF, भारत में सिंचाई सामान्य ज्ञान, जल उपभोग सामान्य ज्ञान

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top