भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी | Mineral Resources in India Related Knowledge in Hindi
इस लेख में आप भारत में खनिज संसाधन (Mineral Resources) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।भारत में खनिज संसाधन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है, जो परीक्षाओं में पूछें जाते है। भारत में खनिज PDF फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
● विशेषज्ञों के अनुसार विश्व में कितने खनिज पाए जाते हैं → 1600
● विश्व में कितने प्रकार के खनिज का उपयोग व्यावसायिक एवं औद्योगिक पूर्ति हेतु किया जाता है → 200
● आधुनिक औद्योगिक अर्थ तंत्र के लिए कितने खनिज अधिक महत्वपूर्ण हैं → 80
● खनिजों को मुख्य रूप से किन दो वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है → धात्विक तथा अधात्विक
● लोहा, मैंगनीज, क्रोमियम, कोबाल्ट निकिल, टंग्स्टन मोलिब्डेनम, टाइटेनियम, जिर्कोनियम, बोरॉन, वेनेडियम किस प्रकार की धातुएँ हैं → लौह और लौह मिश्रित
● ताँबा, टिन, जस्ता व सीसा किस प्रकार की धातुएँ हैं → अलौह धातुएँ
● टाइटेनियम, एल्युमीनियम, मैग्नीशियम किस प्रकार की धातुएँ हैं → हल्की धातुएँ
● प्लेटिनम, सोना, चाँदी किस प्रकार की धातुएँ हैं → बहुमूल्य धातुएँ
● लोहा, ताँबा, जस्ता, सीसा, पारा, टिन, राँगा किस प्रकार के खनिज हैं → आधारभूत खनिज
● कोयला, पेट्रोलियम, यूरेनियम, थोरियम, प्राकृतिक गैस क्या कहलाते हैं → शक्ति स्रोत
● फॉस्फेट, नाइट्रेट, पोटाश, गंधक, सल्फ्यूरिक एसिड क्या कहलाते हैं → खनिज उर्वरक
● हीरा, पन्ना, नीलम, ओपल, लाल, जेड, अक्वामेरियन, अनेथिस्ट क्या कहलाते हैं → रत्न
● नमक, गंधक, जिप्सम, अभ्रक पत्थर क्या कहलाते हैं → भू-द्रव्य
● मैग्नेटाइट अयस्क की प्राप्ति कहाँ से होती है → आग्नेय चट्टानें
● मैग्नेटाइट अयस्क से कितने प्रतिशत धातु का अंश प्राप्त होता हैं → 72%
● भारत में मैग्नेटाइट अयस्क का भण्डार कितना हैं → 340.8 करोड़ टन
● हेमेटाइट अयस्क में लोहे का कितना अंश होता है → 70%
● लिमोनमाइट तथा सिडेराइट अयस्क में लोहे का अंश कितना होता है → 40-60%
● ऋतुचरण के फलस्वरूप अवशिष्ट खनिज के रूप में कौन-सा अयस्क घटिया लोहे और एल्यूमीनियम का संकेंद्रण होता है → लैटेराइट अयस्क
● भारत द्वारा किए जाने वाले खनिज निर्यात के कुल मूल्य का कितना लोहे से प्राप्त होता है → 60%
● विश्व के कुल लौह-अयस्क व्यापार का कितना प्रतिशत भारत से होता हैं → 7.35%
● भारतीय लौह-अयस्क का सबसे बड़ा ग्राहक कौन-सा देश है → जापान
● कुल भारतीय लौह-अयस्क निर्यात का कितना प्रतिशत जापान को निर्यात किया जाता है → 70%
● विश्व निर्यातक देशों में मैंगनीज निर्यात में भारत का कौन-सा स्थान है → छठा
● किस धातु से एल्युमीनियम बनाया जाता है → बॉक्साइट
● बोकामाइट में कितने प्रतिशत एल्युमिना पाया जाता हैं → 58%
● गिवराइट में कितने प्रतिशत एल्युमिना पाया जाता हैं → 65%
● डायस्पोर में कितने प्रतिशत एल्युमिना पाया जाता हैं → 85%
● भारत के किन दो राज्यों में 79% बॉक्साइट संचित हैं → ओड़िशा, आंध्र प्रदेश
● भारत से कुल बॉक्साइट निर्यात का 60% किस देश को किया जाता हैं → इटली
● संचित राशि की दृष्टि से 44% के साथ कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर हैं → झारखंड
● सबसे उत्तम किस्म का अभ्रक किन चट्टानों में मिलता है → पैग्मेटाइट (आग्नेय)
● अभ्रक का प्रयोग प्रमुखतः कहाँ किया जाता है → विद्युत कारखानों, वायुयानों
● विश्व अभ्रक उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है → प्रथम
● भारत में अभ्रक के कुल उत्पादन का 48% किस राज्य से प्राप्त होता है → झारखंड, बिहार
● भारत में अभ्रक के कुल उत्पादन का 35% किस राज्य से प्राप्त होता है → आंध्र प्रदेश
● भारत में अभ्रक के कुल उत्पादक का 15% किस राज्य से प्राप्त होता है → राजस्थान
● सीसा का मुख्य खनिज कौन-सा है → गैलेना
● सीसा कितने तापमान पर पिघलता है → 621° फारेनहाइट
● सीसा की खानें राजस्थान में उदयपुर से 40 किमी दूर किस स्थान पर हैं → जावर
● भीलवाड़ा (रण) में सीसा का बड़े पैमाने पर उत्पादन किस स्थान पर हो रहा है → गुलाबपुरा-वरीबा
● राजसमंद जिले में सीसा का बड़े पैमाने पर उत्पादन किस स्थान पर हो रहा है → राजपुरा-दरीबा
● छत्तीसगढ़ में सीसा दुर्ग जिले के किस क्षेत्र में मिलता है → चिचोली
● आंध्र प्रदेश में 7.6% सीसा वाली अयस्क के 5 लाख टन के भंडार किस मेखला में पाए गए हैं → अग्निगुण्डल
● आंध्र प्रदेश में 8.98% वाली अयस्क के 5 लाख टन के भंडार कहाँ पाए गए हैं → बंदालामीटू के धूकौंडा
● दक्षिणी राजस्थान में जस्ता एवं सीसा निकालने का कार्य कौन करता है → हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
● वर्तमान में देश की कितनी चाँदी आंध्र प्रदेश से प्राप्त होती है → 42%
● वर्तमान में देश की कितनी चाँदी झारखंड से प्राप्त होती है → 32%
● वर्तमान में देश की कितनी चाँदी राजस्थान से प्राप्त होती है → 25%
यह भी पढ़ें:-
भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी
● अंतरराष्ट्रीय बाजार में किस धातु का प्रयोग विनिमय के रूप में होता है → सोना
● देश का सर्वाधिक सोना (98%) कर्नाटक राज्य में किन खानों से प्राप्त किया जाता है → कोलार एवं हट्टी
● देश में 116.5 टन स्वर्ण धातु वाले कुल खनिज का अनुमानित भंडार कितना है → 224 लाख टन
● ओड़िशा, कर्नाटक, गोवा किस खनिज के उत्पादक क्षेत्र हैं → लौह-अयस्क
● मैंगनीज के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र कौन-से हैं → ओड़िशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
● राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → ताँबा
● ओड़िशा, गुजरात, महाराष्ट्र किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → बॉक्साइट
● ओड़िशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → क्रोमाइट
● राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → सीसा और जस्ता
● राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → चाँदी
● स्वर्ण खनिज के कौन-से राज्य प्रमुख उत्पादक हैं → कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में
● आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → चूना-पत्थर
● ओड़िशा व छत्तीसगढ़ किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → डोलोमाइट
● आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → अभ्रक
● झारखंड, ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → कोयला
● तमिलनाडु, ओड़िशा, झारखंड किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → ग्रेफाइट
● राजस्थान, जम्मू-कश्मीर किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → जिप्सम
● राजस्थान एवं महाराष्ट्र किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → निकेल
● राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → टंग्स्टन, एस्बेस्टस
● आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → फेल्सपार
● गुजरात एवं राजस्थान किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → फायरक्ले
● छत्तीसगढ़ किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है → टिन
● जिप्सम खनिज को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं → सैलेनाइट
● भारत के कुल उत्पादन का कितने प्रतिशत जिप्सम राजस्थान से निकाला जाता है → 95%p
● भारत में डोलोमाइट खनिज के कितने भंडार हैं → 497 करोड़
● ग्रेनाइट, स्लेट, क्वार्ज, चरकोनाइट, बलुआ पत्थर, रवेदार चूना पत्थर, रवेदार आग्नेय शैल क्या कहलाते हैं → इमारती पत्थर
● इमारती पत्थरों में सबसे अधिक प्रचलित कौन-सा पत्थर है → बलुआ पत्थर
● सीमेंट के लिए हरसौंठ (जिप्सम) कहाँ से मँगाई जाती है → राजस्थान
● संगमरमर के लिए प्रसिद्ध मकराना, राजस्थान के किस जिले में स्थित है → जोधपुर
● किस स्थान का लाल-पीला, छींटदार संगमरमर प्रसिद्ध है → जैसलमेर
● काला संगमरमर किस स्थान का प्रसिद्ध है → हूँगरपुर
● सफेद संगमरमर कहाँ का प्रसिद्ध है → जबलपुर
● रेवाकांटा का काला संगमरमर कहाँ का प्रसिद्ध है → गुजरात
● हीरा किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है → आद्यकल्प
● भारत में हीरे का प्रतिलभ्य भंडार कितना है → 9.82 लाख कैरेट
● भारत में हीरे का प्रतिबंधित भंडार कितना है → 16,96,000 कैरेट
● कृत्रिम रूप से हीरा कहाँ बनाया जाता है → तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)
● भारत में हीरे का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र कौन सा है → सूरत (गुजरात)
● क्रोमियम का मुख्य खनिज कौन-सा है → क्रोमाइट
● क्रोमाइट में क्रोमिक ऑक्साइड की मात्रा कितनी होती है → 68%
● क्रोमाइट में लौह आक्साइड की मात्रा कितनी होती है → 32%
● क्रोमियम नमक किस काम आता है → चमड़ा रँगने, साफ करने
● नमक का निर्माण किससे होता है → सोडियम तथा क्लोरीन गैस
● नमक का सर्वाधिक प्रयोग (30-40%) किसे बनाने में होता है → सोडा एश
● हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में द्रांग और गूमा की खानों से क्या निकाला जाता है → सेंधा नमक
● गूमा के नमक का एक निक्षेप कितने फीट ऊँचा है → 150
● सेंधा नमक किस काम आता है → पशुओं को खिलाने
● कुल नमक उत्पादन का कितने प्रतिशत रासायनिक उद्योगों में काम आता है → 50%
● कुल नमक उत्पादन का घरेलू उपयोग में कितने प्रतिशत काम आता है → 30%
● भारत कुल विश्व उत्पादन का कितने प्रतिशत यूरेनियम उत्पादित करता है → 2%
● थोरियम किससे प्राप्त किया जाता है → मोनोजाइट रेत
● विश्व का सर्वाधिक थोरियम उत्पादक राष्ट्र कौन-सा है → भारत
● बेरिलियम किस खनिज में प्राप्त होता है → बेरिल
● बेरिलियम का सर्वाधिक उपयोग किस काम में होता है → मिश्रधातु, फ्लूरोसेंट ट्यूब
● इल्मेनाइट का सर्वाधिक भंडार कहाँ पाया जाता है → केरल की बालू मृदा
● ग्रेफाइट किस प्रकार की शिलाओं में पाया जाता है → कायांतरित (नीस)
● भारत में प्राप्त अभ्रक की दो किस्में कौन-सी हैं → अभ्रक ब्लॉक, अभ्रक प्रिटिंग्स
इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें-
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
कृषि एवं पशुपालन संबंधित जानकारी
भारत में परिवहन संबंधित जानकारीTags: भारत के खनिज संसाधन, भारत में खनिज PDF, भारत में खनिज सामान्य ज्ञान, Mineral Resources in India Related questionnaire