भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी | Power Resources in India Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी | Power Resources in India Related Knowledge in Hindi

इस लेख में आप भारत में शक्ति संसाधन (Power Resources) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।भारत में शक्ति संसाधन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है, जो परीक्षाओं में पूछें जाते है। भारत में शक्ति संसाधन pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी, Power Resources in India Related Knowledge in Hindi
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी | Power Resources in India Related Knowledge in Hindi

➣ देश में कितने व्यापारिक स्रोत से ऊर्जा प्राप्त होती है → 45%
➣ इस ऊर्जा का कितना भाग कोयले से प्राप्त होता है → 67%

➣ भारत का 98% कोयला किस युग से संबंधित है → गोंडवाना युगीन
➣ हिमालय प्रदेश में मुख्यतः किस युग का कोयला मिलता है → टर्शियरी युगीन
➣ सर्वोत्तम किस्म का कोयला कौन-सा होता है → एंथ्रेसाइट
➣ एन्थ्रेसाइट कोयले में जल की मात्रा कितनी होती है → 2-6%
➣ एन्थ्रेसाइट कोयले में वाष्पीकरण की मात्रा कितनी होती है → 86-95%
➣ एन्थेसाइट कोयले में कार्बन की मात्रा कितनी होती है → 80-90%
➣ एन्थ्रेसाइट कोयले की लौ किस रंग की होती है → नीले
➣ भारत की गोंडवाना चट्टानों में किस श्रेणी का कोयला मिलता है → बिटुमिनस
➣ बिटुमिनस में कार्बन की मात्रा कितनी होती है → 75-80%
➣ लिग्नाइट (भूरा) कोयले में कार्बन की मात्रा कितनी होती है → 50% से कम
➣ लिग्नाइट में जल की मात्रा कितनी होती है → 30-55%
➣ लिग्नाइट में वाष्पीय पदार्थ की मात्रा कितनी होती है → 35-50%
➣ कोयले का प्रारंभिक रूप कौन-सा → पीट
➣ पीट कोयले में आर्द्रता की मात्रा कितनी होती है → 80%
➣ खनिज तेल पृथ्वी से प्राप्त होने वाला किसका मिश्रण है → हाइड्रोजन एवं कार्बन
➣ कार्बनिक सिद्धांत के अनुसार खनिज तेल का निर्माण कैसे होता है → वनस्पतियों, जीव-जंतुओं के सड़ने-गलने
➣ भूगर्भिक दृष्टि से खनिज तेल का संबंध किस युग की चट्टानों से लगाया जाता है → टर्शियरी (जलज)
➣ भारत में सामान्यतः कितने वर्ष पुरानी अवसादी चट्टानों में खनिज तेल के भंडार हैं → 20-30 लाख
➣ तेल की ऊपरी तथा निचली सतहों पर क्रमशः क्या मिलता है → गैस, पानी
➣ भारत में विश्व के कुल संचित तेल को उपलब्ध कितने प्रतिशत है → 0.5%
➣ तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना कब हुई थी → 1956 ई.
➣ असम रेलवे ट्रेडिंग कंपनी मार्ध रीटा (डिग्बोई क्षेत्र) में रेल की पटरियाँ बिछाते समय ऊपरी असम में खनिज तेल का पता कब चला → 1860 ई.
➣ डिग्बोई क्षेत्र में खनिज तेल का वास्तविक उत्पादन कब प्रारंभ हुआ → 1890 ई
➣ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कब नाहरकटिया में निकालना प्रारंभ हुआ → 1953 ई.
➣ किस वर्ष अरब सागर के अपतटीय क्षेत्र बॉम्बे हाई से तेल निकाला जाने लगा → 1976 ई.
➣ देश के कुल उत्पादन का बॉम्बे हाई से कितने खनिज तेल का उत्पादन किया जाता है → 58%
➣ भारत में वर्तमान में कितनी तेल शोधनशालाएँ हैं → 21
➣ गवाहाटी, बरौनी, क्वाली बड़ोदरा, हल्दिया, मथुरा, डिग्बोई, पानीपत, बोंगईगाँव तेलशोधन कारखाने किसके द्वारा संचालित हैं → आईओसीएल
➣ मुंबई तथा विशाखापट्टनम तेलशोधन कारखाने किसके द्वारा संचालित है → एचपीसीएल
➣ कोच्चि तथा मुंबई तेलशोधन कारखाने किसके द्वारा संचालित हैं → बीपीसीएल
➣ मनाली तथा नागापट्टनम तेलशोधन कारखाने किसके द्वारा संचालित हैं → सीपीसीएल
➣ सीपीसीएल से क्या अर्थ है → चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि.
➣ नूमालीगढ़ रिफाइनरी लि. (NRL) किस राज्य में स्थित है → हरियाणा
➣ मंगलौर रिफायनरी किसके द्वारा संचालित है → ओएनजीसी
➣ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. एवं ओमान तेल कंपनी (जॉइंट मैंचर) कहाँ स्थित है → बीना (म.प्र.)
➣ पृथक-पृथक जामनगर तेलशोधक कारखाने किसके द्वारा संचालित हैं → आरआईएल, आरपीएल
➣ एशिया का सबसे बड़ा तेलशोधन का कारखाना कौन-सा है → जामनगर
➣ 1901 ई. में सबसे पहले किस तेलशोधक कारखाने की स्थापना हुई → डिग्बोई
➣ प्राकृतिक गैस के भंडार की खोज का दायित्व किन पर है → ओएनजीसी, ओआईएल
➣ किस कंपनी ने आंध्र प्रदेश के तट पर कृष्णा-गोदावरी बेसिन में (D-6 ब्लॉक में) प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार की खोज की → रिलायंस इंडस्ट्रीज
➣ आंध्र प्रदेश गैस के कितने क्यूबिक फीट भंडार पाए गए हैं → ट्रिलियन
➣ प्राकृतिक गैस का उपयोग विद्युत उत्पादक क्षेत्र में कितना प्रतिशत है → 35%
➣ देश में गैस के भंडार एवं उत्पादन का अनुपात कितना है → 41:1
➣ वर्तमान दर से उत्पादन होते रहने पर भारत का गैस भंडार आगामी कितने वर्षों में समाप्त हो जाएगा → 41 वर्ष

यह भी पढ़ें:-
भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी

➣ राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की स्थापना कब की गई थी → 1975 ई.
➣ भारत में पहला जलविद्युत शक्ति गृह 1898 ई. में कहाँ स्थापित किया गया → दार्जिलिंग
➣ दार्जिलिंग जलविद्युत शक्ति गृह की उत्पादन क्षमता कितनी थी → 20 किलोवाट
➣ 1902 ई. में कर्नाटक में कावेरी नदी के जलप्रपात शिवसमुद्रम पर कितनी शक्ति का उत्पादक यंत्र लगाया गया → 4200 किलोवाट
➣ 1909 ई. में जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी पर मोहरा नामक स्थान पर कितनी शक्ति का यंत्र लगाया गया  → 4500 किलोवाट
➣ 1930 ई. तक देश में जलविद्युत शक्ति की उत्पादन क्षमता कितनी थी → 2.8 लाख किलोवाट
➣ परमाणु ऊर्जा को कैसे प्राप्त किया जाता है → रेडियोधर्मी परमाणुओं के विखंडन से
➣ 1 किग्रा यूरेनियम से पैदा की गई ऊर्जा कितने किन्ना कोयले से प्राप्त ऊर्जा के बराबर होती हैं → 20-25 लाख किग्रा
➣ परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना कब की गई थी → 3 अगस्त, 1954
➣ भारत का प्रथम परमाण रिएक्टर कौन-सा है और यह कब शुरू हुआ → अप्सरा, 1956 ई.
➣ शुन्य कर्जा एक्सपेरीमेंटल थर्मल रिएक्टर कौन-सा है →जरलीना
➣ भारत का पहला न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन-सा है → कामिनी (1988 ई.)
➣ भारत में परमाण ऊर्जा का उत्पादन कब आरंभ हुआ → 1969 ई. में
➣ तारापुर परमाण ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है → महाराष्ट्र
➣ रावतभाटा परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है → राजस्थान
➣ कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है → तमिलनाडु
➣ नरोरा परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित हैं → उत्तर प्रदेश
➣ काकरपारा परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है  → गुजरात
➣ कैगा परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
➣ कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है → तमिलनाडु
➣ भारत में वर्तमान में कितने परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं → 22
➣ भारत के परमाणु रिएक्टरों में कितने मेगावाट विद्युत पैदा होती है → 6,780
➣ भारत में उत्पादित परमाणु ऊर्जा देश में कुल उत्पादित विद्युत का कितने प्रतिशत है → 3
➣ भारत में भूतापीय ऊर्जा का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है→ हिमाचल प्रदेश
➣ चूखा जलविद्युत परियोजना किन देशों की संयुक्त परियोजना है → भारत में भूटान
➣ पुनरोपयोगी ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा या नव्य ऊर्जा किसे कहा जाता है → गैर-परम्परागत ऊर्जा
➣ सूर्य, वायु, समुद्रीतरंग, भू-ताप, बायोमास तथा बायोगैस से विकसित ऊर्जा क्या कहलाएगी → गैर-परम्परागत ऊर्जा
➣ गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत मंत्रालय का गठन कब किया गया → 1992 ई.
➣ राष्ट्रीय बायोगैस परियोजना कब बनाई गई थी → 1981-82 ई.
➣ किस तकनीक में दहन या भट्ठी में डालना, गैसीकरण शामिल है → बायोमास ऊर्जा
➣ भारत में कितनी पवन ऊर्जा की क्षमता ऑकी गई है → 45,000 मेगावाट
➣ अब तक कुल मिलाकर पवन ऊर्जा कितने मेगावाट क्षमता जोड़ी गई है → 10,925 मेगावाट
➣ पवन ऊर्जा क्षमता में भारत विश्व में कौन-सा स्थान रखता है → पाँचवाँ
➣ गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में कौन-सा निकाय गठित किया गया है → राष्ट्रीय जैव-ऊर्जा बोर्ड (एनबीवी)
➣ प्रति वर्ग किमी इलाके में कितने मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है → 20 मेगावाट
➣ वर्तमान में सौर ऊर्जा को किन दो माध्यमों से प्राप्त किया जा रहा है → सौर तापीय, सौर फोटोवोल्टेइक
➣ सौर ऊर्जा से कितने मॉड्यूल उत्पादन का स्तर हासिल कर लिया गया है → 23 मेगावाट
➣ यह विश्व सौर ऊर्जा उत्पादन का कितने प्रतिशत है → 50%
➣ सौर सैल, मॉड्यूल व प्रणालियों के उत्पादन में कितनी कंपनियाँ लगी हुई हैं → 50
➣ सौर कुकर एवं सौर जल तापक प्रणालियों के स्थानीय उत्पादन में कितनी कंपनियाँ लगी हुई हैं → 100
➣ भारत में तट रेखा के सहारे कितने मेगावाट लहर विद्युत उत्पादन की संभावना है → 40,000 मेगावाट
➣ भारत का प्रथम समुद्री तरंग विद्युत संयंत्र कहाँ लगाया हैं → विझिंगम (तिरुवनंतपुरम)
➣ विझिंगम विद्युत संयंत्र कितने मेगावाट विद्युत उत्पन्न करता है →150 मेगावाट
➣ समुद्र का जल किस अक्षय ऊर्जा का स्रोत हैं → ओटीईसी में
➣ भारत में इस दिशा में कहाँ प्रयास किया जा रहा है → कुलशेखरपट्टनम (तमिलनाडु)
➣ प्रदूषण मुक्त ऊर्जा स्रोत कौन-सा है → भूतापीय ऊर्जा
➣ भारत में भूतापीय ऊर्जा क्षमता कितनी है → 600 मेगावाट
➣ हिमाचल प्रदेश में भूतापीय संयंत्र कहाँ पर लगाया गया है → मनिकर्ण
➣ आंध्र प्रदेश में भूतापीय संयंत्र कहाँ पर लगाया गया है → खम्मम

इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें- 

भारत में शक्ति संसाधन pdf

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-
भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी
Tags: भारत में शक्ति के संसाधन, भारत में शक्ति संसाधन pdf, भारत में शक्ति संसाधन सामान्य ज्ञान, power resources in India, power resources in India related questionnaire

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top