कोशिका संबंधित जानकारी | Cell Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

कोशिका संबंधित जानकारी | Cell Related Knowledge in Hindi

इस लेख में जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक कोशिका (Cell) से संबंधित जानकारी दी गयी है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Cell, कोशिका, कोशिका संबंधित जानकारी, Cell Related Knowledge in Hindi
कोशिका संबंधित जानकारी | Cell Related Knowledge in Hindi

● सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक द्वारा संयुक्त सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किया गया→  रॉबर्ट हुक
● रॉबर्ट हुक ने सूक्ष्मदर्शी की सहायता से किस वस्तु के महीन सेक्शन को  देखा → कॉर्क
● कॉर्क के सेक्शन में देखे गए मधुमक्खी के छत्ते के समान छोटे कोष्ठकों को रॉबर्ट हुक ने क्या नाम दिया →  कोशिका
● कोशिका के अंदर पाए जाने वाले संपूर्ण सजीव पदार्थ को जीवद्रव्य नाम किसने दिया →  पुरकिंजे
● सन् 1838 में किस वनस्पतिज्ञ ने पौधों के लिए कोशिका सिद्धांत स्थापित किया था →  एम.जे. श्लीडन
● सन् 1839 में किस प्राणि वैज्ञानिक ने जन्तुओं के लिए कोशिका सिद्धांत स्थापित किया था→  थियोडोर शेवान
● सन् 1858 में किस वैज्ञानिक ने बताया कि कोशिकाओं की उत्पत्ति पूर्ववर्ती कोशिकाओं से होती है →  विरकोव
● किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया कि प्रत्येक जीव का सजीव भाग प्रोटोप्लाज्म होता है →  मैक्स शुल्ज
● प्रत्येक जीव एक इकाई की तरह कार्य करता है, जिसमें प्रोटोप्लाज्म की निरंतर संहति, अपूर्ण रूप से कोशिकाओं में विभक्त रहती है, किस वैज्ञानिक ने यह सिद्धांत दिया →  सैक्स
● आधुनिक शोधों के अनुसार कौन एक उच्चस्तरीय व्यवस्थित आण्विक कारखाना है→  कोशिका
● कोशिका की संरचना के आधार पर इनके कौन-से प्रकार हैं →  प्रोकैरिओटिक, यूकैरिओटिक
● DNA के बहुत से धागों के साथ जुड़ी हिस्टोन प्रोटीन क्या कहलाती है  →  गुणसूत्र
● प्रोकैरिओटिक कोशिका में श्वसन तंत्र कहाँ होता है→  प्लाज्मा झिल्ली में
● यूकैरिओटिक कोशिका में श्वसन तंत्र कहाँ होता है→ माइटोकॉन्ड्रिया मे
● यूकैरिओटिक कोशिका में प्रकाशसंश्लेशी तंत्र किसमें होता है →  हरिमकणक
● बहुकोशिकीय जीवों की कोशिकाओं की संख्या किस पर निर्भर करती है→  उनके आकार पर
● किस वैज्ञानिक के अनुसार जीवद्रव्य ‘जीवन का भौतिक आधार’ होता है→  हक्सले
● किस वैज्ञानिक ने जीवद्रव्य सिद्धान्त प्रस्तुत किया →  मैक्स शुल्ज
● जलीय पौधों में कितने प्रतिशत तक जल होता है → 95%
● बीज व स्पोर में कितने प्रतिशत जल होता है → 10-15%
● जीवद्रव्य सामान्य स्वरूप से कितने गुना अधिक फैल सकता है →  25 गुना
● कोलॉइडल विलयन होने के कारण जीवद्रव्य कैसी गति प्रदर्शित करता है→ ब्रॉउनियन
● जीवद्रव्य का कौन-सा भाग केन्दक को चारों ओर से घेरे रहता है→  कोशिकाद्रव्य
● कोशिकाओं के चारों ओर एक पतली, लचीली एवं अर्ध्यपारगम्य झिल्ली क्या कहलाती हैं →  कोशिका कला/जीवद्रव्य कला
● कोशिका कला तथा टोनोप्लास्ट के बीच कोशिका द्रव्य का ठोस भाग क्या कहलाता है→   एक्टोप्लाज्म
● कोशिकाद्रव्य तथा रिक्तिका के बीच कौन-सी रचना होती है→  टोनोप्लास्ट
● रिक्तिकाओं में द्रव के रूप में भरा द्रव क्या कहलाता है →  कोशिका रस
● रिक्तिका में किसकी उपस्थिति के कारण फूलों व फलों में विभिन्न रंग उत्पन्न होते हैं →  एन्थोसाइनिन वर्णक
● टमाटर के तरुण अंडाशय में क्या उपस्थित होते हैं →  ल्यूकोप्लास्ट
● प्लास्टिड शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था→ शिम्पर
● प्रत्येक हरित लवक में कितने प्रेना हो सकते हैं→  40-60
● किन वैज्ञानिकों के अनुसार थाइलेकॉइड की आंतरिक भित्तियों पर उपस्थित लघु कणों को क्वाण्टोसोम कहते हैं→  पार्क तथा बिगिन्स
● प्रकाश संश्लेषण की कार्यात्मक इकाई कौन-सी हैं → हरितलवक
● सूर्य के प्रकाश में छोटे ल्यूकोप्लास्ट किसमें परिवर्तित हो जाते हैं → क्लोरोप्लास्ट
● सामान्यतः जड़ों में उपस्थित कौन-सी रचना स्टार्च का संग्रहण करती है →  अमाइलोप्लास्ट
● बीजों में पाई जाने वाली कौन-सी रचना वसा का संग्रहण करती है →  इलेयोप्लास्ट
● बीजों में पाई जाने वाली कौन-सी रचना प्रोटीन को संग्रहण करती है → प्रोटीनोप्लास्ट
● किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है तथा कार्बाइड्रेट्स बनते हैं →  क्लोरोफिल
● क्लोरोप्लास्ट झिल्ली किससे बनी होती है→ लिपोप्रोटीन
● क्लोरोप्लास्ट के अंदर प्रोटीन से बना कौन-सा प्रदार्थ भरा रहता है →  स्ट्रोमा
● इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी से देखने पर स्ट्रोमा की समांतर झिल्लियों की विस्तृत प्रणाली को क्या कहते हैं →  पटलिकाएँ/लैमेली
● लैमेली डिस्क के समान स्थूलित होकर एक दूसरे के ऊपर उपस्थित गहरे हरे रंग की रचनाएँ क्या कहलाती हैं →   ग्रैना
● कैरोटिनाइड्स तथा जैन्थोफिल वर्णक किसमें सहयक होते हैं →  प्रकाश संश्लेषण
● सेन्ट्रोसोम या तारककाय की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी →  टी. बोवेरी
● प्रत्येक सेन्ट्रोसोम कितने सेन्ट्रिओल्स का बना होता है →   दो
● इसी कारण सेन्ट्रोमोम क्या कहलाते हैं →  डिप्लोसोम
● अन्तर्द्रव्यी जालिका किन कोशिकाओं में पाई जाती है →  यूकैरिओटिक
● अन्तर्द्रव्यी जालिका की झिल्लियाँ किससे बनी होती हैं→  प्रोटीन व फोस्फोलिपिड
● अन्तर्द्रव्यी जालिका की बाह्य सतह पर उपस्थित असंख्य लघु कण क्या कहलाते हैं →  राइबोसोम्स
● राइबोसोम्स में क्या पाया जाता है →  RNA
● राइबोसोम्स के कौन-से दो प्रकार हैं →  70 S, 80 S
● परॉक्सीसोम्स तथा ग्लाइऑक्सीसोम्स किसके दो प्रकार हैं→  माइक्रोबॉडीज
● दोहरी दीवारों वाली खोखली थैलेनमा/फलास्कनुमा कौन-सी रचनाएँ हैं →  माइटोकॉन्ड्रिया
● कोशिका का शक्तिगृह किसे कहते हैं→  माइटोकॉन्ड्रिया
● गॉल्जी पदार्थ, गॉल्जी मेम्ब्रेन, गॉल्जीसोम, गॉल्जी उपकरण किसके संबोधन हैं →  गॉल्जीकाय
● प्रत्येक पक्ष्माभ या कशाभ में कितने माइक्रोफाइबर या तन्तुक होते है →  ग्यारह
● जीवाणुओं के कशाभी में उपस्थित तन्तुक में मुख्यतः कौन-सा प्रोटीन होता→ फ्लैजेलीन
● स्फीरोसोम्स तथा लोमासोम्स किसके दो प्रकार हैं→ माइक्रोसोम्स
● किन वैज्ञानिकों ने लोमासोम्स नाम प्रतिपादित किया →  मूरे व मैक्लीअर
● पौधों में कार्बोहाइड्रेट कितने प्रतिशत होता है→  15%
● जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट कितने प्रतिशत होता है → 1%
● अंगूर में ग्लूकोस की मात्रा कितनी होती है →  15%
● गन्ने में कितने प्रतिशत सुक्रोज होती है→  10-15%
● ट्राइसैकेराइड का उदाहरण कौन-सा →  रैफीनोस
● इनुलिन किसका उदाहरण है → पोलीसैकेराइड्स
● कितने संरचनात्मक यौगिकों के रूप में प्रोटीन होते हैं  →  तीन
● हाइड्रोजन बन्धों द्वारा व्यवस्थित अमीनो अम्लों की व्यवस्था के दो प्रकार कौन से हैं→  अल्फा हैलिक्स तथा बीटा-प्लीटेड शीट्स
● पदार्थों का कौन-सा समूह कार्बनिक विलायकों में घुलनशील रहता हैं →  लिपिड्स
● कोशिकाओं का मुख्य संरचनात्मक भाग किसके द्वारा बनता है →  फॉस्फोलिपिड
● उपापचयी क्रियाओं में किसका प्रयोग किया जाता है→  विकर
● कौन-सा वर्णक पुष्यों के रंगीन दलों के लिए उत्तरदायी है → एन्थोसायनिन
● ग्लूकोस, फ्रक्टोस तथा सुक्रोस किसमें उपस्थित होते हैं→  मकरन्द
● पौधों व जन्तुओं में अपशिष्ट उत्पाद के रूप में क्या पाए जाते हैं → उत्सर्जी पदार्थ
● क्रिस्टलीय कोलाइड द्रव प्रदार्थ कौन-सा है→  लेटेक्स
● अरेबिक गोंद किसके द्वारा प्राप्त होता है→  अकेसिया सेनेगल
● हींग किस पौधे की जड़ों से प्राप्त होता है→ फेरुला असाफोयडिटा
● रेजिन किसमें घुलनशील होते हैं →  एल्कोहॉल/तारपीन
● टैनिन किसके सदृश है → ग्लूकोसाइड्स
● कत्था तथा हीमेटॉक्सीलॉन किसके उदाहरण हैं →  टैनिन
● ग्वीनीन, एट्रोपिन, निकोटिन, मॉर्फीन, रेसरपाइन, कॉल्चिसिन तथा थीईन किसके उदाहरण हैं - एल्केलाइड्स
● सैपोनिन, डिजिटॉक्सिन, डिजीटैलिन, एमिग्डैलिन किसके उदाहरण हैं→ ग्लूकोसाइड्स
● नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थों में प्रमुख कौन है →  क्षाराभ
● कौन-सा क्षाराभ ऐट्रोपा बेलेडोना के बीजों में पाया जाता है→  ऐट्रोपिन
● कौन-सा क्षाराभ कॉफी के फलों में पाया जाता है →  कैफीन
● कौन-सा क्षाराभ एरिथ्रोजाइलोन में पाया जाता है →  कोकेन
● कौन-सा क्षाराभ तम्बाकू में पाया जाता है→  निकोटिन
● कौन-सा क्षाराभ सिनकोना की छाल में पाया जाता है →  कुनैन
● प्रमुखतः कोशिका भित्तियों पर पर्तो के रूप में क्या होता है →  सिलिका
● किनके समूह रेफीड्स तथा स्फीरोक्रिस्टल कहलाते हैं →  कैल्शियम ऑक्जलेट
● रेफीड्स कहाँ पाए जाते हैं→  समुद्र सोख अरबी, जलकुम्भी
● कैल्शियम कार्बोनेट के क्रिस्टलों का समूह क्या कहलाता है →  सिस्टोलिथ
● सिस्टोलिथ की आकृति कैसी होती है →  अंगूर का गुच्छा
● कैल्शियम कार्बोनेट (सिस्टोलिथ) कहाँ पाए जाते हैं →  रबर, बरगद
● कोशिकाभित्ति किससे बनी होती है →  सेल्यूलोज
● युग्लीना एवं पैरामीशियम जन्तुओं में सेल्यूलोज बनी कोशिका के चारों ओर प्रोटीन की पर्त क्या कहलाती है →  पेलिकल
● कोशिका भित्ति में कितनी पर्ते होती है→  तीन
● मध्य पटलिका तथा सभी कोशिका भित्तियाँ किन छोटे-छोटे छिद्रों द्वारा छिद्रित होती हैं →  प्लाज्माडेस्मेटा
● कोशिका भित्ति पर जमे पदार्थ लिग्निन का क्या कार्य है →  यांत्रिक दृढता
● कोशिका भित्ति पर जमे पदार्थ सुबेरिन का क्या कार्य है →  जल हेतु अपारगम्यता
● कोशिका भित्ति पर जमे किस पदार्थ का कार्य जल हेतु अपारगम्यता, वाष्पोत्सर्जन पर नियंत्रण करना है →  क्यूटिन
● कोशिका भित्ति पर जमे पदार्थ सैल्यूलोज का क्या कार्य है →  कोशिका भित्ति का स्थूलन
● कोशिका भित्ति पर जमे पदार्थ पैक्टिन का क्या कार्य है →  भित्तियों का घुलनशील हो जाना
● कोशिका भित्ति पर जमे पदार्थ खनिज का क्या कार्य है →  कोशिकाओं को दृढता प्रदान करना
● कोशिका की समस्त जैव क्रियाओं का नियमन कौन करता है →  केन्द्रक
● केन्द्रक कला कितनी परतों या झिल्लियों की बनी होती है →  दो
● प्रत्येक झिल्ली की मोटाई कितनी होती है →  75Å
● केन्द्रक की बाह्य कला किससे जुड़ी होती है → एण्डोप्लैज्मिक रेटिकुलम
● केन्द्रक कला के अन्दर केन्द्रक में कौन-सा पारदर्शी, अर्द्धतरल व कणिकीय मैट्रिक्स होता है →  कैरियोलिम्फ
● केन्द्रिक की खोज सन् 1781 में किसने की थी → फोन्टाना
● प्याज के केन्द्रक में कितनी केन्द्रिकाएँ होती हैं→  चार
● केन्द्रक का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन-सा है → क्रोमेटिन
● क्रोमेटिन द्वारा एक दूसरे के ऊपर फैलकर बनाया जाल क्या कहलाता है → क्रोमेटिन रेटिकुलम
● गुणसूत्र किस आवरण से ढका रहता है→ पैलिकल
● गुणसूत्र में प्रयुक्त जैली सदृश पदार्थ क्या कहलाता है→  मैट्रिक्स
● मैट्रिक्स में विद्यमान दो सर्पिल अवस्था में लिपटे सूत्र क्या कहलाते हैं →  क्रोमेटिड्स
● क्रोमेटिड्स पर अनेक मणिकाकार उभार क्या कहलाते हैं →  क्रोमोमीयर्स
● प्रत्येक सैन्ट्रोमीयर पर गहरा रंग लेने वाले कण क्या कहलाते हैं→  काइनोसोम
● किसी गुणसूत्र में सैन्ट्रीमीयर की अनुपस्थिति के कारण निष्क्रिय गुणसूत्र क्या कहलाता है→  एसैन्ट्रिक
● सैन्ट्रोमीयर गुणसूत्र के एक सिरे पर उपस्थित होने पर गुणसूत्र की यह सीधी अवस्था क्या कहलाती है →  एक्रोसैन्ट्रीक
● सैन्ट्रोमीयर गुणसूत्र के मध्य भाग में स्थित होने पर गुणसूत्र V आकृति में क्या कहलाता है →  मैटासैन्ट्रीक
● सैन्ट्रोमीयर गुणसूत्र पर रिजरे से हटकर केन्द्र की ओर J अवस्था में क्या कहलाता है →  टीलोसैन्ट्रीक
● सैन्ट्रोमीयर की गुणसूत्र पर अत्यधिक सिरे की ओर स्थिति क्या कहलाती है→ सब एक्रोसैन्ट्रीक
● एक गुणसूत्र पर दो सैन्ट्रोमीयर की उपस्थिति क्या कहलाती है→  डाइसैन्ट्रिक
● एक गुणसूत्र पर दो से अधिक सैन्ट्रोमीयर की उपस्थिति क्या कहलाती हैं→  पॉलीसँन्ट्रिक
● लिंग गुणसूत्र किन दो प्रकार के होते हैं →  X तथा Y
● डिप्टरॉन की लसिका ग्रन्थियों में किसके द्वारा वृहत गुणसूत्रों की खोज की → बालबिअनी
● ड्रोसोफिला मेलेनोगैस्टर में गुणसूत्रों की आमाप कितनी होती है →  2000 mh
● एक गुणित गुणसूत्रों का समुच्चय क्या कहलाता है→  जीनोम
● कोशिका विज्ञान के सन्दर्भ में किसी जाति के कुल गुणसूत्रों की आकारिकी क्या कहलाती हैं →  कैरियोटाइप
● किसी जाति के कैरियोटाइप को किन विशिष्ट चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है→  इडिओग्राम
● किस वैज्ञानिक ने जीन शब्द दिया था → जोहान्सन
● किसी लक्षण की आनुवंशिकी को नियन्त्रित करने वाली इकाई क्या कहलाती →  जीन
● समसूत्री विभाजन के फलस्वरूप केन्द्रक कितने केन्द्रकों में बँट जाता हैं→  दो
● एक मातृ कोशिका से कितनी संतति कोशिकाएँ बनती हैं →  दो
● कोशिका-विभाजन के मुख्य दो महत्वपूर्ण विभाजन कौन-से हैं →  सूत्री कोशिका तथा अर्द्धसूत्री विभाजन
● सूत्री कोशिका विभाजन किन कोशिकाओं में नहीं होता है→ जनन कोशिका
● प्रत्येक गुणसूत्र में कितने क्रोमेटिड दिखाई देते हैं →  दो
● दोनों क्रोमेटिड किसके द्वारा एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं →  सेन्ट्रोमीयर
● एक सेन्ट्रोसोम या तारककाय किन कोशिकाओं में होता हैं →  प्राणी
● तारककाय कितने सेन्ट्रिओल्स में विभक्त होता हैं → दो
● किस अवस्था में क्रोमेटिड U, V या L की आकृति ले लेते हैं →  पाश्चावस्था
● समसूत्री विभाजन कितने चरण में सम्पूर्ण हो जाता है→  एक
● अर्द्धसूत्री विभाजन के फलस्वरूप कितनी संतति कोशिकाओं का निर्माण होता है → 4
● दूसरा अर्द्धसूत्री विभाजन क्या कहलाता है →  समविभाजन
● किन कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रिया उपस्थित होते हैं →  जन्तु/पादप कोशिका
● कोशिका में श्वसन का केन्द्र कौन होता है →  माइटोकॉन्ड्रिया
● जन्तु कोशिकाओं में संरक्षित भोजन किस रूप में होता है →  ग्लाइकोजन
● पादप कोशिका के चारों ओर उपस्थित कोशिका-भित्ति किस अजीवित पदार्थ से बनती है →  कैल्शियम पैक्टेट तथा सैल्यूलोज
● पादप कोशिकाओं में कौन पादपों को विभिन्न रंग प्रदान करता है→  लवक

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top