जड़, तना व पुष्प संबंधित जानकारी | Root, Stem and Flower Related Knowledge in Hindi
इस लेख में जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक जड़, तना व पुष्प (Root, Stem and Flower) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
जड़, तना व पुष्प संबंधित जानकारी | Root, Stem and Flower Related Knowledge in Hindi |
● पौधे का कौन-सा भाग भूमि के अन्दर रहता है → जड़ तन्त्र
● भूमि में मौजूद जल एवं खनिज लवणों को ग्रहण कर पत्तियों तक पहुँचाना किस का मुख्य कार्य है → जड़● मूसला जड़ का उदाहरण कौन-सा है → सेम की जड़
● फाइबर जड़ों का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है → घास
● अपस्थानिक जड़ का उदाहरण कौन-सा है → बिगोनिआ
● पर्णो के निकलने के स्थान को क्या कहते हैं → पर्वसन्धि
● पौधों को यांत्रिक बल प्रदान करना किसका प्रमुख कार्य है→ तना
● भूमि पर रेंगने वाले तने क्या कहलाते हैं → विसर्पी
● आधार के सहारे ऊपर चढ़ने वाले तने क्या कहलाते हैं→ आरोही
● प्रकन्द वाले तने कौन-से हैं → अदरक, केली, हल्दी
● कन्द वाले तने कौन-से हैं→ आलू, हाथीचोक
● शल्ककन्द वाले तने कौन-से हैं → प्याज, ट्युलिप, लहसुन
● उपरिभूस्तारी तने कौन-से हैं→ दूब घास, खट्टी बूटी
● अन्तः भूस्तारी तने कौन-से हैं→ पोदीना, गुलदाऊदी
● विरोहक तने का उदाहरण कौन-सा है → अरबी
● पर्णाभ स्तम्भ का उदाहरण कौन-सा है→ नागफनी, युफोर्बिया
● स्तम्भ प्रतान का उदाहरण कौन-सा है → पैसीफ्लोरा, अंगूर
● फ्लोयम, परिरम्भ अंतः कार्टेक्स, कॉर्क एधा तथा कॉर्क को क्या कहते हैं → छाल या बार्क
● पर्णो के अक्ष से जुड़ने वाला भाग क्या कहलाता है → पर्णाधार
● पर्ण का चपटा भाग क्या कहलाता है → पर्णफलक
● पर्ण की दोनों सतहों पर क्या होती है → एपिडर्मिस
● कीटभक्षी पादपों के उदाहरण कौन-से हैं→ यूट्रीकुलेरिया, निपेन्थस
● कीटभक्षी पादपों में कीटों को पकड़ने का कार्य कौन करते हैं → पर्ण
पुष्प संबंधित सामान्य ज्ञान | Flower Related General Knowledge
● तने से पुष्पों को जोड़े रखने वाला (डंठल) भाग क्या कहलाता है → वृन्त● वृन्त का ऊपरी फूला हुआ भाग, जिस पर पुष्प चक्र उगे होते हैं क्या कहलाते हैं → पुष्पासन
● पुष्प का कौन-सा अंग पुष्प की प्रारंभिक अवस्था अर्थात् कली की रक्षा करता→ बाह्यदल पुंज
● दलपुंज में पाए जाने वाले लवक पुष्प को क्या प्रदान करते हैं → रंग व आकर्षण
● पुष्प के नर जननांगों का पुंज क्या कहलाता है→ पुमंग
● पुष्प का कौन-सा केन्द्रीय भाग है जिसमें मादा जननांग होता है → जायांग
● अण्डप के आधार का फूला हुआ भाग क्या होता है → अण्डाशय
● अण्डाशय के ऊपर वाला भाग क्या कहलाता है → वर्तिका
● परागण क्रिया में पराग कणों का पराग कोष से किसमें स्थानांतरण होता है → वर्तिकाग्र
● जल द्वारा पर-परागण होने का उदाहरण कौन-सा है→ वैलिसनेरिया
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।