फ़िल्म पुरस्कार संबंधित जानकारी | Film Awards Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

फ़िल्म पुरस्कार संबंधित जानकारी | Film Awards Related Knowledge in Hindi

इस लेख में फ़िल्म पुरस्कार (Film Awards)से संबंधित सामान्य ज्ञान दिया गया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। भारत में हर साल सैकड़ो फ़िल्म रिलीज होती है। इमसें से कुछ फिल्में ऑस्कर अवार्ड के लिए भी नामांकित की जाती है। ऑस्कर अवार्ड फ़िल्म इंडस्ट्री में विभिन्न क्षेत्र में दिए जाते है, जैसे कि बेस्ट संगीतकार, बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट सॉन्ग इत्यादि।

Film Awards question answer , फ़िल्म पुरस्कार
फ़िल्म पुरस्कार संबंधित जानकारी | Film Awards Related Knowledge in Hindi


● दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है → फिल्मों के
● दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब प्रारंभ हुआ → 1929 में
● ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है →  फिल्मों में
● ऑस्कर पुरस्कार का शुभारंभ कब हुआ → 1929 में
● ऑस्कर पुरस्कार किस देश में दिए जाते हैं→ अमेरिका में
● ऑस्कर का ऑफिशियल नाम क्या है → एकेडमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट
● ऑस्कर पुरस्कार किस थियेटर में दिया जाता है → हॉलीवुड के कोडेक थियेटर में
● प्रथम ऑस्कर अवॉर्ड समारोह किस स्थान पर हुआ → रूजवेल्ट होटल में
● ऑस्कर पुरस्कार में दी जाने वाली प्रतिमा किस प्रकार बनायी जाती है → काली मेटल बेस पर सोने की परत चढ़ाकर
● ऑस्कर व नोबेल पाने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन थे → जॉर्ज बर्नाड शॉ
● जॉर्ज बर्नाड शॉ को नोबेल कब व किस क्षेत्र में दिया गया → 1925, साहित्य में
● जॉर्ज बर्नाड शॉ को ऑस्कर क्यों व कब दिया गया → 1838 में बेस्ट स्क्रीन प्ले के लिए
● ऑस्कर पाने वाली प्रथम व एकमात्र भारतीय महिला कौन थी → भानु अथैया (1983)
● भानु अथैया को किस श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला → गाँधी फिल्म में रिचर्ड एटनबरो की कास्ट्यूम डिजाइनिंग
● ऑस्कर पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है → नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज
● किस भारतीय को 1992 में ऑस्कर का लाइफटाइम अवॉर्ड दिया गया → सत्यजीत रे
● किस भारतीय संगीतकार को ऑस्कर पुरस्कार मिला है → ए. आर. रहमान
● ए.आर.रहमान को किस गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया → स्लमडॉग मिलेनियर के गीत 'जय हो'
● मदर इंदिया किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 1957 में
● सलाम बॉम्बे किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 1988 में
● लगान किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2001 में
● भारत की ओर से श्वास किस सन में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की → 2004 में
● भारत की ओर से पहेली किस सन में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई → 2005 में
● भारत की ओर से रंग दे बसन्ती किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की → 2006 में
● भारत की ओर से एकलव्य दी रॉयल गार्ड किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2007 में
● भारत की ओर से तारे जमीन पर किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2008 में
● भारत की ओर से हरिश्चंद्राची फैक्टरी किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2009 में
● भारत की ओर से पीपली लाइव किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की → 2010 में
● भारत की ओर से अदामिंते माकन अबू किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2011 में
● भारत की ओर से बर्फी किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2012 में
● भारत की ओर से द गुड रोड किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2013 में
● भारत की ओर से लायर्स डाइस किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2014 में
● भारत की ओर से कोर्ट किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2015 में
● भारत की ओर से एन्टेरोगेशन किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2016 में
● भारत की ओर से न्यूटन किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2017 में

आशा है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी विषयों की तैयारी करने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top