जनसंख्या तथा मानव विविधताएँ संबंधित जानकारी | Population and Human Variations Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

जनसंख्या तथा मानव विविधताएँ संबंधित जानकारी | Population and Human Variations Related Knowledge in Hindi

इस लेख में जनसंख्या तथा मानव विविधताओं (Population and Human Variations) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Population and Human Variation, जनसंख्या तथा मानव विविधताएँ
जनसंख्या तथा मानव विविधताएँ संबंधित जानकारी | Population and Human Variations Related Knowledge in Hindi

➣ वर्तमान में संसार की जनसंख्या कितनी है → 7.3 बिलियन
➣ एशिया महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 4302 मिलियन
➣ एशिया का जनघनत्व कितना है → 87.6 प्रति वर्ग किमी
➣ एशिया का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है → चीन
➣ चीन की जनसंख्या कितनी है → 1357.4 मिलियन
➣ चीन का सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है → शंघाई
➣ अफ्रीका महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 1100 मिलियन
➣ अफ्रीका का जनघनत्व कितना है → 32.7 प्रति वर्ग किमी
➣ सर्वाधिक जनसंख्या वाला अफ्रीकी देश कौन-सा है → नाइजीरिया
➣ नाइजीरिया की जनसंख्या कितनी है → 173.6 मिलियन
➣ सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है → कैरो (काहिरा)
➣ यूरोप महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 740 मिलियन
➣ यूरोप का जनघनत्व कितना है → 70.0 प्रति वर्ग किमी
➣ यूरोप का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है → रूस
➣ रूस की जनसंख्या कितनी है → 143.5 मिलियन
➣ रूस का सवाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है → मॉस्को
➣ उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 352 मिलियन
➣ उत्तरी अमेरिका का जनघनत्व कितना है → 22.9 प्रति वर्ग किमी
➣ उत्तरी अमेरिका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है → यूएसए
➣ यूएसए की जनसंख्या कितनी है → 316 मिलियन
➣ लैटिन अमेरिका और कैरिबियन महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 606 मिलियन
➣ दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 401 मिलियन
➣ दक्षिण अमेरिका का जनघनत्व कितना है → 21.4 प्रति वर्ग किमी
➣ दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है → ब्राजील
➣ ब्राजील की जनसंख्या कितनी है → 195.5 मिलियन
➣ ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है → साओ-पाउलो
➣ ओसोनिया महाद्वीप की जनसंख्या कितनी है → 38 मिलियन
➣ ओसोनिया का जनघनत्व कितना है → 425 प्रति वर्ग किमी
➣ ओसीनिया का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है → ऑस्ट्रेलिया
➣ ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या कितनी है → 23.1 मिलियन
➣ ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है → सिडनी
➣ भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना है → 2.4%
➣ विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत भारत में रहती है → 17.5%
➣ ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना है → 3.6%
➣ विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया में रहती है → 0.5%
➣ चीन में विश्व की कितनी जनसंख्या रहती है → 20.0%
➣ जापान में जनसंख्या का औसत घनत्व प्रति वर्ग किमी कितना है → 320 व्यक्ति
➣ भारत में जनसंख्या का औसत घनत्व प्रति वर्ग किमी कितना है → 382 व्यक्ति
➣ बांग्लादेश में जनसंख्या का औसत घनत्व प्रति वर्ग किमी कितना है → 1033 व्यक्ति
➣ पाकिस्तान में जनसंख्या का औसत घनत्व प्रति वर्ग किमी कितना है → 1170 व्यक्ति
➣ जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करने वाले प्राकृतिक घटक कौन-से हैं → उच्चावच, जलवायु, जलापूर्ति, मृदा, खनिज पदार्थ
➣ नगरीकरण, परिवहन के साधनों का विकास, औद्योगिक विकास, कृषि का विकास किस प्रकार के घटक हैं → मानवीय घटक
➣ किसी देश या क्षेत्र में प्रति हजार व्यक्तियों पर एक वर्ष में जन्मे जीवित बच्चों की संख्या को क्या कहते हैं → जन्म दर


➣ जनसंख्या के प्रति हजार व्यक्तियों पर मरने वालों की संख्या को क्या कहते है → मृत्यु दर
एक वर्ष में 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों की प्रति हजार बच्चों पर मरने की संख्या क्या कहलाती है → शिशु मृत्यु दर
➣ जिस आयु तक किसी देश के लोगों के जीवित रहने की आशा की जाती है, उस औसत आयु को क्या कहते हैं → जीवन प्रत्याशी
➣ देश की कुल जनसंख्या को कितने आयु वर्गों में बाँटा जाता है → तीन
➣ तीन आयु वर्ग कौन-से हैं → 0-14, 15-59, 60 से अधिक
➣ प्रति हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या को क्या कहते हैं →  लिंग अनुपात
➣ 18वीं शताब्दी में प्रजातियों का वर्गीकरण सबसे पहले किसने किया था → वर्नियर
➣ काकेशायड प्रजाति की त्वचा का रंग कैसा होता है → श्वेत एवं भूरा
➣ नीग्रोइड प्रजाति की त्वचा का रंग कैसा होता है → काला, भूरा व पीला
➣ मंगोलायड प्रजाति की त्वचा का रंग कैसा होता है → हल्का पीला, ताम्र पीला
➣ काकेशायड प्रजाति का सिर कैसा होता है → मध्यम से लंबा, साधारण से ऊँचा
➣ नीग्रोइड प्रजाति का कद कैसा होता है → मध्यम से लंबा, मध्यम छोटे
➣ मंगोलायड प्रजाति का कद कैसा होता है → लंबा से बहुत छोटा
➣ काकेशायड प्रजाति का सिर कैसा होता है → सामान्य लंबा से चौड़ा व मध्यम ऊँचा व अति छोटा
➣ नीग्रोइड प्रजाति का सिर कैसा होता है → लंबा, छोटा से मध्य तक
➣ मंगोलायड प्रजाति का सिर कैसा होता है → चौड़ा, लंबा व मध्यम
➣ काकेशायड प्रजाति का चेहरा कैसा होता है → छोटा से मध्यम चौड़ा
➣ नीग्रोइड प्रजाति का चेहरा कैसा होता है → मध्यम चौडा से छोटा
➣ मंगोलायड प्रजाति का सिर कैसा होता है → मध्यम चौड़ा से बहुत चौड़ा व चपटा
➣ काकेशायड प्रजाति के बाल कैसे होते हैं → लहरदार, सीधे, भूरे व काले
➣ नीग्रोइड प्रजाति के बाल कैसे होते हैं →घुंघराले, ऊन जैसे
➣ मंगोलायड प्रजाति के बाल कैसे होते हैं → बालों का अभाव
➣ काकेशायड प्रजाति की आँखें कैसी होती हैं → गहरी नीली व भूरी
➣ नीग्रोइड प्रजाति की आँखें कैसी होती हैं →  भूरी-काली से काली
➣ मंगोलायड प्रजाति की आँखें कैसी होती हैं → भूरे से गाढ़ी भूरी, आँखें अधखुली, ऊंची तथा पतली
➣ काकेशायड प्रजाति की नाक कैसी होती है → ऊंची तथा पतली
➣ नीग्रोइड प्रजाति की नाक कैसी होती है → नीचे की ओर, मध्यम चौड़ी से अधिक चौड़ी
➣ मंगोलायड प्रजाति की नाक कैसी होती है → छोटी से मध्यम, चौड़ी
➣ काकेशायड प्रजाति के शरीर की संरचना कैसी होती है → सामान्य से पार्शिवक
➣ नीग्रोइड प्रजाति के शरीर की संरचना कैसी होती है → मजबूत एवं मांसल
➣ मंगोलायड प्रजाति के शरीर की संरचना कैसी होती है → पतले व पाविक
➣ काकेशायड प्रजाति का रुधिर वर्ग कौन-सा है → B से अधिक  A वर्ग
➣ नीग्रोइड प्रजाति का रुधिर वर्ग कौन-सा है → ज्यादातर आरएचई (सीडीई)
➣ मंगोलायड प्रजाति का रुधिर वर्ग कौन-सा होता है → ज्यादातार B वर्ग
➣ तीन जनजाति समूह कौन-से हैं → संग्राहक, आखेटक, मछुआरे
➣ पिग्मी, बोरो सकाई, सेमांग, पापुआन किस प्रदेश की जनजातियाँ हैं → भूमध्यसागरीय
➣ बुशमैन व बदू किस प्रदेश की जनजातियाँ हैं → उष्ण मरुस्थलीय
➣ मसाई व खिरगीज किस प्रदेश की जनजातियाँ हैं → घास, मैदान
➣ एस्किमो, सेमोयेड्स, युकागीर किस प्रदेश की जनजातियाँ हैं → टुंड्रा प्रदेश
➣ पिग्मी जनजाति के लोगों का कद कितना होता है → 1 से 1.5 मीटर
➣ श्रीलंका में पिग्मी किस नाम से जाना जाता है → वेददा
न्यूगिनी में पिग्मी किस नाम से जाना जाता है → पापुआ
➣ अमेजन बेसिन में पिग्मी किस नाम से जाना जाता है → रेड इंडियन
➣ कौन-सी जनजाति दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी मरुस्थल में निवास करती है → बुशर्मन
➣ बुशमैन किस प्रजाति के हैं → हब्शी
➣ सेमांग जनजाति के लोग अपना शरीर किस प्रकार ढंकते हैं → पेड़ की छाल के रेशों द्वारा
➣ किस जनजाति के लोग कुत्ते पालने के शौकीन होते हैं → एस्किमो
➣ एस्किमो के पालतु कुत्ते किस प्रकार की बिना पहियों की गाड़ी खींचते हैं → स्लेज
➣ एस्किमो द्वारा काम में आने वाली नौका कयाक किस प्रकार बनी होती है → खाल से
➣ शिकार के काम में आने वाले तीखे भाले को क्या कहा जाता है → हारपुन
➣ एस्किमो का निवास गृह क्या कहलाता है → इग्लू
➣ इग्लू किसके द्वारा बना होता है → बर्फ की सिल्ली
➣ रेण्डियर किस गाड़ी को खींचते हैं → स्लेज
➣ उत्तर अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है → फुलानी, ट्यूरेश
➣ पूर्वी अफ्रीका के अंगोला क्षेत्र में पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है → सन (बुशमेन)
➣ पूर्वी अफ्रीका के केन्या व तंजानिया में पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी हैं →मसाई, किक्यू 
➣ मध्य अफ्रीका के सूडान में पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी हैं → फुलाईन, दिनकार
➣ बोंगो, बबिंगा, एफे, माबुति, त्वा, सावा जनजातियों मध्य अफ्रीका में कहाँ है → जायरे, कांगो घाटी
➣ वेद्दा जनजाति कहाँ निवास करती है → श्रीलंका
➣ चकमा जनजाति कहाँ पाई जाती है → बांग्लादेश, भारत में
➣ विन्डीबु जनजाति कहाँ पाई जाती है → पश्चिम ऑस्ट्रेलिया
➣ माओरीस जनजाति कहाँ पाई जाती है → न्यूजीलैंड
➣ कचिन, साह, कीन कहाँ की जनजातियाँ हैं → म्यांमार
➣ हमोंगा, लिखु कहाँ की जनजातियाँ हैं → थाइलैंड
➣ पेनान, इबान, कयान कहाँ की जनजातियाँ हैं → मलेशिया
➣ इफ्गो, कलिंगा, हानुनु कहाँ की जनजातियाँ हैं → फिलिपींस
➣ दयाक, दानि, अस्मत, आइन, केदांग, कालिमंताग कहाँ की जनजातियाँ हैं → इंडोनेशिया
➣ जापान में कौन-सी जनजाति पाई जाती है → आइन
➣ इंनुइट जनजाति कहाँ पाई जाती है → अलास्का, ग्रीनलैंड
सामी जनजाति कहाँ पाई जाती है → कनाडा और साइबेरिया
➣ फिन्स जनजाति कहाँ पाई जाती है → टुण्ड्रा प्रदेश-यूरोप
➣ सेमोयेड्स जनजाति कहाँ पाई जाती है → टुण्ड्रा प्रदेश-एशिया
➣ याकुतस जनजाति कहाँ पाई जाती है → टुण्ड्रा प्रदेश-रूस
➣ तारातारस जनजाति कहाँ पाई जाती है → रूस-साइबेरिया
➣ कृ, इनू जनजातियाँ कहाँ पाई जाती हैं → पूर्वी कनाडा
➣ कोमच्चे, क्रो, पावनी जनजातियाँ कहाँ पाई जाती हैं → मध्य अमेरिका
➣ यूकातेक जनजाति कहाँ पाई जाती है → मेक्सिको
➣ एचे, पनारे, तोबा, अकरौरे, एतोरी, तूकानो जनजातियाँ कहाँ पाई जाती हैं → द. अमेरिका-अमेजन घाटी
➣ एमारा जनजाति कहाँ पाई जाती है → द. अमेरिका-पेरू
➣ खिरगीज जनजाति कहाँ पाई जाती है → मध्य एशिया
➣ गौचो जनजाति कहाँ पाई जाती है → उरूग्वे अर्जेंटीना (पम्पास क्षेत्र)
➣ बद्दू जनजाति कहाँ पाई जाती है → उत्तरी अफ्रीका व पश्चिमी एशिया
➣ एस्किमो जनजाति कहाँ पाई जाती है → कनाडा, ग्रीनलैंड-टुण्डा प्रदेश
➣ रेड इंडियंस जनजाति कहाँ पाई जाती है → उत्तरी अमेरिका
➣ उत्तरी-पूर्वी साइबेरिया के टण्डा प्रदेश में वर्खायस्क और स्टेनोवाय पर्वत के बीच रहने वाले लोगों को किस नाम से जाना जाता है → युकागीर
➣ मसाई लोगों का मुख्य व्यवसाय कौन-सा है → पशुपालन
➣ मसाई केन्या और पूर्वी युगांडा के किन प्रदेशों में रहते हैं → पठारी
➣ खिरगीज लोग किर्गिस्तान के पामीर उच्च भूमि और किन पर्वत क्षेत्र में रहते है → थ्यान शान
➣ खिरगीज के घर को किस नाम से जाना जाता है → युर्ट (Yurt)
➣ बद्दू लोग मध्य-पूर्व में अरब के उत्तरी भाग के किन प्रदेशों में रहते हैं → मरुस्थलीय
➣ बोरो लोगों का मुख्य व्यवसाय कौन-सा है → कृषि
➣ सकाई लोगों का निवास स्थान कौन-सा है → मलेशिया
➣ पापुआन लोग कहाँ रहते हैं → न्यूगिनी
➣ न्यूगिनी कहाँ स्थित है → प्रशांत महासागर
➣ प्रवसन के कारणों को किन घटकों में विभाजित किया जाता है → प्रतिकूल व अनुकूल
➣ बस्तियों के कौन-से मुख्य प्रारूप हैं → ग्रामीण और नगरीय
➣ संहत ग्रामीण बस्तियाँ कहाँ पाई जाती हैं → नदी घटियाँ व उपजाऊ मैदान
➣ भारत में प्रकीर्ण बस्तियाँ कहाँ मिलती हैं → हिमाचल प्रदेश, सिक्किम
➣ शहरी आवास की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है → नगरीय ग्राम
➣ शहरी ग्राम किन देशों में पाए जाते हैं → अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया
➣ 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाला क्षेत्र कौन-सा होता है → वृहत नगर/मिलियन सिटी
➣ मेगा नगर कितनी जनसंख्या वाले होते हैं → 1 करोड़
➣ न्ययॉर्क, टोक्यो, मुंबई, दिल्ली किस वर्ग में आते हैं → मेगा नगर
➣ धर्म के अनुसार सबसे अधिक जनसंख्या किनकी है → ईसाई
➣ द्वितीय स्थान किस धर्म जनसंख्या का है → इस्लाम
➣ जनसंख्या संरचना का मापक कौन-सा है → आयु-लिंग पिरामिड
➣ पिरामिड का निचला हिस्सा किस जनसंख्या को दर्शाता है →  युवा
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top