कोरोना वायरस क्या है | Corona Virus Kya Hai
दोस्तों इस आर्टिकल में कोरोना वायरस (COVID-19) की बारे में जानकारी दी गयी है- कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो स्तनधारियों और पंक्षियों में बीमारियां पैदा करता है। यह एक घातक और जानलेवा वायरस है, जिसका अभी तक कोई ईलाज नही मिला है। मनुष्यों में इस वायरस के कारण जुकाम और सांस की बीमारियां हो जाती है। इस वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जुकाम और सांस की बीमारियों के अलावा इस वायरस से उल्टी और दस्त भी होता है। दोस्तों जिनकी इम्यून पावर कम होता है (जैसे बच्चे, बुजुर्ग इत्यादि), उनके लिए यह वायरस और भी खतरनाक है।
कोरोना वायरस क्या है | Corona Virus Kya Hai |
सर्वप्रथम चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस (COVID-19) का मरीज मिला था। यह घटना दिसंबर 2019 की है। COVID-19 का मतलब होता है Corona Virus Disease-2019 । कोरोना वायरस परिवार में अभी तक कुल छः प्रकार के वायरस की खोज हो चुकी है और COVID-19 सातवां प्रकार है। COVID-19 से संक्रमित लोगों में खाँसी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ़ इत्यादि बीमारियां पायी जाती है। कुछ डॉक्टरों के अनुसार यह वायरस मर्स और सार्स वायरस से मिलता-जुलता है। मर्स और सार्स वायरस के अधिकांश लक्षण कोरोना वायरस की तरह ही है।
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण क्या है?
कोरोना वायरस कैसे फैलता है?
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव?