सीमेंट तथा काँच से संबंधित जानकारी | Cement and Glass Related Information in Hindi
इस आर्टिकल में सीमेंट तथा काँच (Cement and Glass) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। अधिकांश परीक्षाओं में सीमेंट तथा काँच के प्रश्न इसी में से पूछे जाते है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सीमेंट तथा काँच से प्रश्न उत्तर पूछे जाते है। तो आइए जानते हैं सीमेंट तथा काँच से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी-
सीमेंट तथा काँच से संबंधित जानकारी | Cement and Glass Related Information in Hindi |
सीमेंट से संबंधित जानकारी
➣ चूना पत्थर या खड़िया की मृतिका (लाल मिट्टी) या शेल के साथ खूब गर्म करने से प्राप्त होने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं ➞ सीमेंट
➣ कैल्शियम के एल्यूमिनेटों तथा सिलिकेटों का सीमेंट उत्पादन संयंत्रों को किन तत्वों की आवश्यकता होती है ➞चूना पत्थर, चिकनी मिट्टी, जिप्सम
➣ सीमेंट में 2-5% तक जिप्सम मिलाने का उद्देश्य क्या है➞सीमेंट के प्रारंभिक जमाव को धीमा करना
➣ पोर्टलैंड सीमेंट का आविष्कारक कौन था ➞ जोसेफ स्पीडन
➣ सीमेंट की खोज सर्वप्रथम इंग्लैण्ड में किस वैज्ञानिक ने की थी➞ जोसफ एस्पडिन
➣ जोसफ एस्पडिन ने सीमेंट को क्या नाम दिया➞ पोर्टलैण्ड
➣ सीमेंट के प्रमुख स्रोत किन देशों में पाए जाते हैं➞ चीन, जापान, यूएस, भारत
➣ भारत में प्रतिवर्ष कितना मिलियन टन सीमेंट का निर्माण होता है ➞ 100 मि.टन
➣ सीमेंट के संघटन में CaO का कितना भाग होता है ➞60-70%
➣ सीमेंट के संघटन में SiO2 का कितना भाग होता है ➞20-25%
➣ सीमेंट के संघटन में AI2O3 का कितना भाग होता है➞5-10%
➣ सीमेंट के संघटन में Fe2O3 का कितना भाग होता है➞ 2-3%
➣ सीमेंट के संघटन में MgO का कितना भाग होता है➞2%
➣ सीमेंट के संघटन में SO3 का कितना भाग होता है ➞ 1%
➣ सीमेंट के संघटन में Na2O का कितना भाग होता है➞1.5%
➣ सीमेंट के संघटन में K2O का कितना भाग होता है➞1.5%
➣ सीमेंट को रेत में मिलाकर क्या बनाते हैं ➞मोर्टार
➣ सीमेंट तथा कुटे हुए पत्थरों के मिश्रण को क्या कहते हैं ➞ कंकरीट
➣ पाइप तथा गटर बनाने में किसका प्रयोग होता है ➞RCC
➣ विभिन्न क्षारीय धातु के सिलिकेटों का अक्रिस्टलीय मिश्रण क्या कहलाता है ➞ काँच
➣ सोडियम कार्बनिट व सिलिका को गर्म करने पर क्या प्राप्त होता है ➞ सोडियम सिलिकेट
➣ जल में विलेय सिलिकेट को क्या कहते हैं ➞ जल काँच
➣ कैल्शियम कार्बोनेट व सिलिका का मिश्रण किसमें विलेय होता है ➞अम्ल
यह भी पढ़ें:-
यह भी पढ़ें:-
रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी
धातुओं से संबंधित जानकारी
काँच से सम्बंधित जानकारी
➣ सोडियम कैल्शियम के कार्बोनटों को सिलिका के साथ गर्म करने पर प्राप्त मिश्रण क्या कहलाता है ➞ काँच
➣ पोटैशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिका संघटन से कौन सा काँच बनता है ➞फ्लिन्ट
➣ सोडियम सिलिकेट व बोरो सिलिकेट संघटन से कौन-सा काँच बनता है ➞पाइरेक्स
➣ सोडियम कार्बोनेट, कैल्शियम कार्बोनट व सिलिका संघटन से कौन-सा काँच बनता है ➞ सोडा काँच
➣ सिरियम ऑक्साइड व सिलिका संघटन से कौन-सा काँच बनता है ➞क्रुक्स काँच
➣ पोटैशियम कार्बोनेट, कैल्शियम कार्बोनेट व सिलिका संघटन से कौन-सा कांच बनता है ➞ पोटाश काँच
➣ कैमरा, दूरबीन के लेंस व विद्युत बल्ब निर्माण में कौन-सा काँच उपयोगी है ➞फ्लिन्ट
➣ प्रयोगशाला के उपकरण किस कांच से निर्मित होते हैं ➞ पाइरेक्स
➣ ट्यूब लाइट, बोतलें, प्रयोगशाला के उपकरण व दैनिक प्रयोगों के बर्तन हेतु -कौन-सा काँच उपयोगी है ➞ सोडा काँच
➣ धूप चश्मों के लेंस किस काँच से बने होते हैं ➞ क्रुक्स
➣ अधिक ताप तक गर्म कि जाने वाले काँच के बर्तन व प्रायोगिक उपकरण बनाने में कौन-सा काँच उपयोगी है ➞पोटाश काँच
➣ लाल कांच बनाने के लिए इसमें क्यूप्रिक के लवण तथा क्या मिलाते हैं ➞सिलीनियम
➣ हरा व नीला काँच बनाने के लिए इसमें क्या मिलाते हैं ➞फेरस क्पूपिक लवण
➣ काँच अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में क्या है ➞अतिशीतित द्रव
➣ फोटोक्रोमैटिक काँच किसकी उपस्थिति के कारण धूप में स्वतः काला हो जाता है➞ सिल्वर ब्रोमाइड की
➣ फ्लिंट काँच किन यौगिकों का संघटन है ➞ पोटेशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिका
➣ फ्लिंट काँच का उपयोग किसमें किया जाता है ➞कैमरा, दूरबीन के लेंस व विद्युत बल्ब में
➣ साधारण काँच का औसत संघटन क्या होता है➞ Na2SiO2CaSO34SiO2
➣ बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में किस कांच का प्रयोग किया जाता है ➞ रेशेदार काँच
➣ काँच की वस्तुओं को बनाने के बाद विशेष प्रकार की भट्टियों में धीरे-धीरे ठंडा करते हैं, इस क्रिया को क्या कहते हैं ➞ काँच का अनीलीकरण
➣ काँच में रंग देने के लिए क्या किया जाता है ➞ अल्प मात्रा में धातुओं के यौगिक मिलाए जाते हैं
➣ काँच में कोबाल्ट ऑक्साइड किस रंग का सूचक है➞ गहरा नीला
काँच के कुछ प्रकार, उनका संघटन और उनके उपयोग
◆ पाइरेक्स काँच
सोडियम सिलिकेट, बेरियम सिलिकेट (प्रयोगशाला के उपकरण)
◆ सोडा काँच
सोडियम कार्बोनेट, कैल्शियम कार्बोनेट व सिलिकेट (ट्यूबलाइट, बोतलें, प्रयोगशाला के उपकरण व दैनिक प्रयोग के बर्तन)
◆ क्रुक्स काँच
सिरियम ऑक्साइड, सिलिका (धूप के चश्मों के लेंस)
◆ पोटाश काँच
पोटेशियम कार्बोनेट, कैल्शियम कार्बोनेट व सिलिका (अधिक ताप तक गर्म कि जाने वाले काँच के बर्तन व प्रायोगिक उपकरण)
◆ प्रकाशीय काँच
पोटेशियम कार्बोनेट, रेड लेड तथा सिलिका (चश्मा, सूक्ष्मदर्शी, टेलीस्कोप एवं प्रिज्म बनाने में)
कुछ मिश्रित पदार्थ और काँच का रंग
● सोडियम क्रोमेट या फेरस ऑक्साइड➞ हरा
● सिलेनियम ऑक्साइड ➞ नारंगी लाल
● फेरिक ऑक्साइड ➞भूरा
● गोल्ड क्लोराइड ➞ रूबी लाल
● कैडमियम सल्फेट ➞ पीला
● क्यूप्रिक लवण ➞पीकॉक नीला
● क्रोमिक ऑक्साइड ➞हरा
● मैंगनीज डाइऑक्साइड ➞लाल
● क्यूप्रस ऑक्साइड ➞चटक काल
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। यदि आपके पास किसी प्रकार का प्रश्न या सुझाव है तो नीचे 👇 कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!