जन्तु रोग संबंधित प्रश्न उत्तर | Animal Disease Related Question Answer
इस आर्टिकल में जन्तु रोग (Animal Disease) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिये गए है। जन्तु रोग से संबंधित जानकारी का जानना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बहुत से परीक्षाओं में जन्तु रोग के प्रश्न पूछे जाते है। जन्तु रोग प्रश्नोत्तरी को One Liner प्रारूप में दिया गया है जिससे कि आपको पढ़ने और याद करने में आसानी रहेगी।
जन्तु रोग संबंधित प्रश्न उत्तर | Animal Disease Related Question Answer |
उत्तर- पास्चुरैला समूह
प्रश्न- एंथ्रेक्स रोग का कारक कौन है?
उत्तर- बेसिलस ऐंथ्रेसिस
प्रश्न- स्टेफाइलोकोकाइ, स्ट्रेप्टोकोकाइ व कोरीनो बैक्टीरिया किस रोग के कारक है?
उत्तर- थनैला/मैस्टाइटिक
प्रश्न- माइकोबैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस किस रोग का कारक है?
उत्तर- क्षय रोग
प्रश्न- बैसिलस क्लोवेलाई तथा क्लास्ट्रीडियम चाउवाई किस रोग का कारक है?
उत्तर- लंगड़िया रोग / ब्लैक क्वार्टर
प्रश्न- क्लॉस्ट्रीडियम टिटेनाई किस रोग का कारक है?
उत्तर- टिटेनस रोग
प्रश्न- ब्रूसेल्ला एर्बोट्स किस रोग का कारक है?
उत्तर- ब्रूसेल्लासिस
प्रश्न- क्लॉस्ट्रीडियम सोविवाई किस रोग का कारक है?
उत्तर- लँगड़ी ज्वर/ब्लैक लैग
प्रश्न- माइकोबैक्टीरियम परट्यूबरकुलोसिसकिस रोग का कारक है?
उत्तर- जोन्स राग
प्रश्न- एक्टिनोबेसिलस लिग्नएरेमी किस रोग का कारक है?
उत्तर- एक्टिनोबेसिलोसिस
प्रश्न- शरीर का गलना एवं पेचिस किस रोग में होते हैं?
उत्तर- जोन्स रोग
प्रश्न- सिर में पस भरा फोड़ा किस रोग का लक्षण है?
उत्तर- एक्टिनोबेसिलोसिस
प्रश्न- एस्पर्जिलस फ्यूमीगेट्स किस रोग का कारक है?
उत्तर- एस्पर्जिलस रुग्णता
प्रश्न- हिस्टोप्लाज्मा कैप्सुलेटम किस रोग का कारक है?
उत्तर- हिस्टोप्लाज्मता
प्रश्न- क्रिप्टीकॉकस नियोफोमन्स किस रोग का कारक है?
उत्तर- क्रिप्टोकॉकसता
प्रश्न- राइनोस्पोरीडियम सीवेराई किस रोग का कारक है?
उत्तर- राइनोस्पोरीडियमता
प्रश्न- राइनोस्पोराडियमता रोग का क्या लक्षण है?
उत्तर- नाक में पॉलिप्स
प्रश्न- गाय एवं भैंसों का खुरपका मुँहपका रोग कारक कौन-सा विषाणु है?
उत्तर- पिकोरनाविरिडी एफथोवायरस
प्रश्न- गाय एवं भैंसों का रिण्डरपेस्ट रोग कारक कौन-सा विषाण है?
उत्तर- पैरामिक्सोविरिडी कोराविलिवायरस
प्रश्न- गायों का गोनासा श्वास प्रणाल रोग कारक कौन-सा विषाणु है?
उत्तर- गोपशु हर्पीज
प्रश्न- गायों का ब्ल्यू टंग रोगकारक विषाणु कौन-सा है?
उत्तर- ब्ल्यू टंग
प्रश्न- गोपशु चेचक कारक विषाणु कौन-सा है?
उत्तर- वैरियोला वैक्सीनिया
प्रश्न- पॉक्सविरिडी ऑर्थोपॉक्सवायरस भैंसों के किस रोग का कारक है?
उत्तर- चेचक
प्रश्न- रैब्डोविरिडी वेसोक्यूलोवायरस किस रोग का कारक है?
उत्तर- अल्पकालिक ज्वर
प्रश्न- अलर्क रोग या रैबीज कारक विषाणु कौन-सा है?
उत्तर- स्ट्रीट विषाणु
प्रश्न- कॉक्सीडियोसिस रोगकारक कौन है?
उत्तर- कॉक्सीडिया प्रजातियाँ
प्रश्न- बबेसिएसिस रोगकारक कौन है?
उत्तर- बबेसियाबेविस
प्रश्न- थीलेरिया पारवा , थीलेरिया एनुलेटा एवं थीलेरिया म्यूटांस किस रोग के कारक हैं?
उत्तर- थीलेरियोसिस
प्रश्न- एनाप्लाज्मा प्रजाति के परजीवी किस रोग के कारक हैं?
उत्तर- एनाप्लाज्मोसिस
प्रश्न- सर्रा या ट्रिपेनोसोमिएसिस रोग का कारक कौन है?
उत्तर- ट्रिपनोसोमा इवान्सी
प्रश्न- ट्राइट्राईकोमो नासफोएटस किस रोग का कारक है
उत्तर- ट्राइकोमोनिएसिस
प्रश्न- ट्रिपेनोसोमा इक्वीपरडम किस रोग का कारक है?
उत्तर- डाऊरीन
प्रश्न- मुर्गियों का रानीखेत रोग का कारक विषाणु कौन है?
उत्तर- पैरामिक्सो
प्रश्न- फाउल पॉक्स रोगकारक विषाणु कौन है?
उत्तर- अविपॉक्स विषाण
प्रश्न- टिक ज्वरकारक कौन है?
उत्तर- टिक्स
प्रश्न- पक्षियों का एनसिफेलोमाइलाइटिस रोगकारक विषाणु कौन है?
उत्तर- एन्टेरो
प्रश्न- मेरेक रोगकारक विषाणु कौन है?
उत्तर- हर्पीज
प्रश्न- संक्रामक बुरसल रोगकारक विषाणु कौन है?
उत्तर- बुरसल
प्रश्न- हाइड्रोपेरिकार्डियम सिन्ड्रोम या लीची रोगकारक विषाणु कौन हैं?
उत्तर- हाइड्रोपेरिकार्डियम
प्रश्न- फाउल कॉलेरा रोगकारक विषाणु कौन है?
उत्तर- पास्चुरैला मल्टोसिडा
प्रश्न- फाउल स्पाइरोकीटोसिस रोगकारक विषाणु कौन है?
उत्तर- बोरेलिया एन्सेरिना
प्रश्न- साल्मोनेलोसिस या पुलोरम रोग कारक विषाणु कौन है?
उत्तर- साल्मोनेला पुलोरम
प्रश्न- कालिबेसीलोसिस रोग कारक विषाणु कौन है?
उत्तर- इस्चीरिशिया कोलि
प्रश्न- फाउल टायफायड रोग कारक विषाणु कौन है?
उत्तर- साल्मोनेला गैलिनेरम
प्रश्न- फाउल पैराटायफॉयड रोग कारक विषाणु कौन है?
उत्तर- एस . टाइफिमुरियम
प्रश्न- एस्पर्जिलस फ्यूगीमेटस किस रोग का कारक है?
उत्तर- माइकोटिक
प्रश्न- मछली का हीमोरेजिक सेप्टिसिमिया किस प्रकार का रोग है?
उत्तर- संक्रामक
प्रश्न- मछली के गिलसड़न तथा डॉप्सी किस प्रकार के रोग हैं?
उत्तर- प्रदूषण जनित
प्रश्न- फिश लाइस रोग आर्गुलस किस प्रकार जनित है?
उत्तर- बाह्य परजीवी
उम्मीद है जन्तु रोग के प्रश्न उत्तर आपके लिए उपयोगी रहा होगा। जन्तु रोग से संबंधित प्रश्न या सुझाव आप नीचे👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!