पादप रोग संबंधित प्रश्न उत्तर | Plant Disease Related Question Answer

Anonymous
0

पादप रोग संबंधित प्रश्न उत्तर | Plant Disease Related Question Answer

इस आर्टिकल में पादप रोग (Plant Disease) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिये गए है। पादप रोग से संबंधित जानकारी का जानना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बहुत से परीक्षाओं में पादप रोग के प्रश्न पूछे जाते है। पादप रोग प्रश्नोत्तरी को One Liner प्रारूप में दिया गया है जिससे कि आपको पढ़ने और याद करने में आसानी रहेगी।

पादप रोग संबंधित प्रश्न उत्तर, पादप रोग से संबंधित जानकारी, पादप रोग प्रश्नोत्तरी, Plant Disease Related Question Answer
पादप रोग संबंधित प्रश्न उत्तर | Plant Disease Related Question Answer


प्रश्न- टमाटर, आलू के किस रोग में पत्ते नीचे की ओर मुड़ जाते हैं और पीले पड़ने लगते हैं?
उत्तर- लीफ कर्ल
प्रश्न- टमाटर, मिर्च, तंबाकू में पत्तियों पर पीले धब्बों का विकसित होना किस रोग का लक्षण है?
उत्तर- मोजेक रोग
प्रश्न- बैंगन, टमाटर/माइकोप्लाज्मा जनित रोग कौन-सा है?
उत्तर- लघुपर्ण 
प्रश्न-आम में पत्तियों का एक स्थान से अधिक संख्या में निकलना, पुष्पन एवं फलन का अभाव किस रोग के लक्षण हैं?
उत्तर- मेंगो मालफोरमेशन
प्रश्न- नींबू जाति के पौधों में पत्तियों एवं फलों पर भूरे काष्ठी धब्बे किस रोग में होते हैं?
उत्तर- साइट्रस केन्कर
प्रश्न- एन्गुलर लीफ रोग या ब्लैड आर्म रोग किस फसल में होता है?
उत्तर- कपास
प्रश्न- गेहूँ/कोरीनी बैक्टीरियम में कौन-सा रोग होता है?
उत्तर- तुन्डु रोग
प्रश्न- गन्ना/कोलीटोट्रायकम के रेड राट रोग में किस दवा का छिड़काव करते हैं?
उत्तर- एग्रासन जी.एन.
प्रश्न-गेहूँ, जौ, बाजरा, ज्वार में किस रोग के कारण पत्तियों तथा कोमल तनों पर काले, भूरे, पीले, रेखीय धब्बे हो जाते हैं?
उत्तर- रस्ट (रोली रोग)
प्रश्न-गेंहू, जौ, बाजरा, ज्वार में किस रोग के कारण बालियों में दानों की जगह काले रंग के चूर्ण का निर्माण हो जाता है?
उत्तर- स्मट
प्रश्न- बाजरा फसल में कौन-सा रोग हो जाता है?
उत्तर- ग्रीन इयर
प्रश्न- मूँगफली की फसल के किस रोग में पत्तियों पर काले भूरे , गोल चकत्ते हो जाते है?
उत्तर- टिक्का रोग
प्रश्न- तिल व चावल की फसल में कौन-सा रोग हो जाता है?
उत्तर- लीफ स्पॉट/ब्राउन लीफ स्पॉट
प्रश्न- चावल की फसल में कौन-सा रोग हो जाता है?
उत्तर- बलास्ट ऑफ राइस
प्रश्न- चाय की फसल में होने वाला रोग कौन-सा है?
उत्तर- ब्लिस्टर ब्लाइट
प्रश्न- ब्लिस्टर ब्लाइट रोग में किस दवा का छिड़काव करते हैं?
उत्तर- क्यूप्रोसन
प्रश्न- भिन्डी, मिर्च, टमाटर, बैगन में कौन-सा रोग होता है?
उत्तर- रूट नॉट
प्रश्न- ईयर कोकल रोग किस फसल में हो जाता है?
उत्तर- जौ , गेहूँ
प्रश्न-पादप रोग कारक राइस ग्रास हॉपर तथा भूरा ग्रास हॉपर को नष्ट करने हेतु किस दवा का छिड़काव करते हैं?
उत्तर- 2% मोनोक्रोटोफास, 2 % एन्डोसल्फान
प्रश्न- कोकोनट केटरपिलर से बचाव हेतु किस दवा का भुरकाव करते हैं?
उत्तर- 5% बीएचसी पाउडर
प्रश्न- कौन-से रोग कारक चावल की पत्तियों को कुतरकर खा जाते हैं?
उत्तर- राइस हिस्पा
प्रश्न- स्टैम बोरर रोग कारक के बचाव हेतु फसल पर किस घोल का छिड़काव करते हैं?
उत्तर- DDT
प्रश्न- स्पोटेट बॉल वर्म ऑफ कॉटन रोग कारक के बचाव हेतु किस घोल का छिड़काव करते हैं?
उत्तर- एन्डोसल्फान घोल का 2%
प्रश्न- पिक बॉल वर्म ऑफ कॉटन रोग कारक के निवारण हेतु किस दवा का छिड़काव करते हैं?
उत्तर- 2% एल्यूट्रीन
प्रश्न- गंधी अथवा पैडी बग रोग कारक से बचाव हेतु किस पाउडर का भुरकाव करते हैं?
उत्तर- 5% BHC

उम्मीद है पादप रोग के प्रश्न उत्तर आपके लिए उपयोगी रहा होगा। पादप रोग से संबंधित प्रश्न या सुझाव आप नीचे👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top