भारत का संविधान भाग-1 || संघ और राज्य क्षेत्र संबंधित प्रश्न उत्तर

Juhi
0

भारत का संविधान भाग-1 || संघ और राज्य क्षेत्र संबंधित प्रश्न उत्तर

जय हिंद मित्रों, Gyani Guru ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में संघ और राज्य क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय संविधान के भाग 1 के अनुच्छेद 1-4 में संघ और राज्य क्षेत्र जानकारी दी गयी है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में संघ और राज्य क्षेत्र के प्रश्न-उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में संघ और राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है संघ और राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर-


संघ और राज्य क्षेत्र संबंधित प्रश्न उत्तर, भारत का संविधान भाग-1  संघ और राज्य क्षेत्र संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत का संविधान भाग-1 || संघ और राज्य क्षेत्र संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- संविधान में भारत को क्या कहा गया है? उत्तर राज्यों का संघ 

प्रश्न-संघ में शामिल राज्यों का अर्थ किन राज्यों से है? उत्तर संघीय प्रणाली के सदस्य

प्रश्न-वह समस्त क्षेत्र क्या कहलाता है जिस पर समय-समय पर भारत की प्रभुता का विस्तार है? उत्तर भारत के राज्य क्षेत्र 

प्रश्न-कोई ऐसा क्षेत्र जो किसी समय भारत द्वारा कानूनी रूप से, संधि द्वारा अध्यर्पण या विजय द्वारा अर्जित किया जाए, भारत के राज्य क्षेत्र का भाग होगा, इसका प्रशासन भारत सरकार किस अनुच्छेद के अधीन चलाएगी? उत्तर अनुच्छेद 246(4)

प्रश्न-भारत को एक अर्द्धसंघीय राज्य व्यवस्था के नाम से किसने संबोधित किया है? उत्तर प्रो. के.सी. व्हीयर

प्रश्न-स्वतंत्रता के पश्चात् भारत के समक्ष छोटी-बड़ी कितनी देशी रियासतें थीं? उत्तर 552

प्रश्न-किन तीन रियासतों ने भारत में विलय होने से इनकार कर दिया था? उत्तर हैदराबाद, जूनागढ़, जम्मू-कश्मीर

प्रश्न-किस रियासत का शासक पाकिस्तान भाग गया था? उत्तर जूनागढ़

प्रश्न-जूनागढ़ को भारत में किस आधार पर मिलाया गया? उत्तर जनमत संग्रह

प्रश्न-हैदराबाद की रियासत को भारत में किस प्रकार मिलाया गया? उत्तर पुलिस कार्यवाही द्वारा

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर रियासत के शासक ने किसके आक्रमण के कारण विलय पर पर हस्ताक्षर किए? उत्तर पाकिस्तानी कबाइलियों

प्रश्न-राजनीतिक प्रमुख दल कांग्रेस ने तेलुगू, कन्नड़ तथा मराठी भाषी जनता के दबाव में आकर भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की मांग को कब स्वीकार कर लिया? उत्तर 27 नवंबर, 1947

प्रश्न-भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन उचित है या नहीं, इसकी जाँच के लिए संविधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने किसकी अध्यक्षता में एक आयेग की नियुक्ति की? उत्तर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश एस. के. धर की अध्यक्षता में 

प्रश्न-इस आयोग में कितने सदस्य थे? उत्तर चार

प्रश्न-इस आयोग ने क्या निर्णय लिया? उत्तर भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन का विरोध और प्रशासनिक सुविधा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन का समर्थन किया

प्रश्न-धर आयोग के निर्णयों की परीक्षा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति ने किन लोगों की एक समिति का गठन किया? उत्तर जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल, पट्टाभि सीतारमैया की 

प्रश्न-यह समिति कांग्रेस के किस अधिवेशन में बनी? उत्तर जयपुर अधिवेशन में

प्रश्न-जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतारमैया की एक समिति क्या कहलाई? उत्तर जेवीपी समिति 

प्रश्न-जेवीपी समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की? उत्तर 1 अप्रैल, 1949 

प्रश्न-जेवीपी समिति ने क्या निर्णय लिया? उत्तर जेवीपी समिति ने भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की मांग को खारिज कर दिया 

प्रश्न-इस समिति की रिपोर्ट के बाद किन्होंने आन्दोलन प्रारंभ कर दिया? उत्तर मद्रास राज्य के तेलुगू भाषियों ने 

प्रश्न-इस आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया? उत्तर पोटी श्रीरामुल्लू ने 

प्रश्न-रामुल्लू की मृत्यु कब हुई? उत्तर 56 दिन के आमरण अनशन के बाद 15 दिसंबर, 1952 ई. को

प्रश्न-रामुल्लू की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री नेहरू ने तेलुगू भाषियों के लिए कौन-से प्रदेश के गठन की घोषणा कर दी? उत्तर आंध्र प्रदेश की

प्रश्न-मद्रास में रहने वाले तेलुगू भाषियों ने किसके नेतृत्व में आंदोलन कर दिया? उत्तर पोटी श्री रामुल्लू

प्रश्न-तेलुगू भाषियों के लिए पृथक् आंध्र प्रदेश का गठन कब किया गया? उत्तर 1 अक्टूबर, 1953

यह भी पढ़ें:- 

प्रश्न-उस समय आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या थी? उत्तर कर्नूल

प्रश्न-22 दिसंबर, 1953 को राज्य पुनर्गठन आयोग की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में की गई? उत्तर फजल अली

प्रश्न-राज्य पुनर्गठन आयोग के अन्य सदस्य कौन थे? उत्तर के. एम. पणिक्कर, हृदयनाथ कुंजरू

प्रश्न-राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की? उत्तर 30 सितंबर, 1955

प्रश्न-राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पास किया गया? उत्तर जुलाई 1956 ई. में

प्रश्न-राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपनी सिफारिशों में, भारतीय संघ को कितने राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में विभाजित कर दिया? उत्तर 16 राज्यों, 3 संघ राज्य क्षेत्रों

प्रश्न-भारत को 14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्रों में बाँटने का निर्णय किस राज्य पुनर्गठन अधिनियम में स्वीकार किया गया? उत्तर ➔1956

प्रश्न-राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के बाद आंध्र प्रदेश राज्य का पुनर्गठन कब हुआ? उत्तर 1 अक्टूबर, 1956 ई. को

प्रश्न-फ्रांस की सरकार द्वारा अपनी सभी बस्तियाँ पांडिचेरी, यनाम, चंद्रनगर और करैकल को भारत को सौंपने की संधि पर हस्ताक्षर कब हुए? उत्तर 28 मई, 1956 ई. को

प्रश्न-फ्रांसीसी उपनिवेशों चंद्रनगर, माहे, यनम और करैकल को अर्जित कर किस संघ राज्य का गठन किया गया? उत्तर पांडिचेरी

प्रश्न-भारत सरकार ने सैन्य कार्रवाई कर गोवा, दमन व दीव पर पूर्ण अधिकार कब किया? उत्तर 18 दिसंबर, 1961 ई. में

प्रश्न-गोवा, दमन व दीव किसके अधिकार में थे? उत्तर पुर्तगालियों के

प्रश्न-गोवा, दमन व दीव को प्रथम परिशिष्ट में शामिल करके भारत का अभिन्न अंग किस संशोधन में बनाया गया? उत्तर 12वें संविधान संशोधन द्वारा

प्रश्न-मराठी एवं गुजराती भाषाइयों के बीच संघर्ष के कारण बंबई राज्य का बंटवारा करके किन दो राज्यों की स्थापना की गई? उत्तर महाराष्ट्र एवं गुजरात

प्रश्न-इन राज्यों का गठन का हुआ? उत्तर 1 मई, 1960 ई. को

प्रश्न-संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संसद राज्यों, जिसमें संघ राज्य क्षेत्र भी शामिल है, के क्षेत्रों को मिलाकर नए राज्यों का निर्माण कर सकती है? उत्तर अनुच्छेद 3

प्रश्न-किस राज्य में इस आशय का विधेयक पारित होना अनिवार्य है? उत्तर जम्मू कश्मीर

प्रश्न-असम सीमा परिवर्तन अधिनियम, 1951 के द्वारा भारत के राज्य क्षेत्र से एवं जम्मू-कश्मीर किसे सौंपकर असम की सीमा में परिवर्तन किया गया? उत्तर भूटान

प्रश्न-आंध्र राज्य अधिनियम, 1953 के द्वारा किस राज्य से कुल राज्य क्षेत्र निकालकर आंध्र प्रदेश नामक राज्य बनाया गया? उत्तर मद्रास

प्रश्न-अधिनियम 1954 से हिमाचल प्रदेश किन दो भागों को मिलाकर बनाया गया? उत्तर हिमाचल प्रदेश और बिलासपुर 

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा कुछ राज्य क्षेत्र बिहार से पश्चिमी बंगाल को अंतरित किए गए? उत्तर बिहार और पश्चिणी अंगात अधिनियम, 1906 

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा नए राज्य केरल का निर्माण हुआ? उत्तर राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा राजस्थान राज्य से कुछ राज्य क्षेत्र मध्य प्रदेश को अंतरित किये गए? उत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश अधिनियम, 1956

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा आंध्र प्रदेश और मद्रास राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन किए गए? उत्तर आंध्र प्रदेश और मद्रास (सीमा परिवर्तन) अधिनियम 1959

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा बम्बई राज्य को विभाजित करके गुजरात को नया राज्य बनाया गया और बम्बई के बचे हुए राज्य को महाराष्ट्र नाम दिया गया? उत्तर बंबई पुनर्गठन अधिनियम, 1960

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच 1958-1959 में किए गए समझौते द्वारा अर्जित कुछ राज्य क्षेत्रों का असम, पंजाब और पश्चिमी बंगाल राज्यों में विलय हेतु उपबंध किया गया? उत्तर अर्जित राज्यक्षेत्र अधिनियम, 1960

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा नागालैंड राज्य की रचना की गई जिसमें 'नागा पहाडी ओर त्युएनसांग क्षेत्र' का राज्य क्षेत्र समाविष्ट किया गया? उत्तर नागालैंड राज्य अधिनियम, 1962

प्रश्न-किस अधिनियम के द्वारा 1 नवंबर, 1966 से पंजाब राज्य को पंजाब और हरियाणा राज्यों में और चंडीगढ़ में संघ राज्य क्षेत्र में बाँटा गया? उत्तर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 

प्रश्न-आंध्र प्रदेश और मैसूर अधिनियम, 1966 द्वारा क्या किया गया? उत्तर राज्य क्षेत्र अंतरण 

प्रश्न-बिहार और उत्तर प्रदेश अधिनियम, 1968 के द्वारा क्या किया गया? उत्तर सीमा परिवर्तन 

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा असम राज्य के भीतर मेघालय नाम का स्वशासी उपराज्य बनाया गया? उत्तर असम पुनर्गठन अधिनियम, 1969 

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा हिमाचल प्रदेश के संघ राज्य क्षेत्र को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया? उत्तर हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम, 1970

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय को राज्यों के प्रवर्ग में सम्मिलित किया गया और  मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश को संघ राज्यक्षेत्र में सम्मिलित किया गया? उत्तर पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971

प्रश्न-हरियाणा और उत्तर प्रदेश अधिनियम, 1979 के द्वारा क्या परिवर्तन किया गया? उत्तर सीमा परिवर्तन 

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर मिजोरम राज्य अधिनियम, 1986

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा नया छत्तीसगढ़ राज्य बना? उत्तर मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा उत्तरांचल राज्य बना? उत्तर उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000

प्रश्न-किस अधिनियम द्वारा झारखंड राज्य बना? उत्तर बिहार पुनर्गठन अधिनियम

प्रश्न-किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर अनुच्छेद 370

प्रश्न-कौन-से अनुच्छेद कश्मीर राज्य की सहमति से ही उस पर लागू होंगे? उत्तर अनुच्छेद 352 और 360

प्रश्न-सलाहकारी क्षेत्रीय परिषदें गठित करने का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा किया गया? उत्तर राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15


भारत के राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश


प्रश्न-आंध्र प्रदेश राज्य की निर्माण तिथि क्या है? उत्तर 01 नवंबर 1956

प्रश्न-आंध्र प्रदेश का राजकीय प्रतीक क्या है? उत्तर पूरना कुंभम

प्रश्न-आंध्रप्रदेश का राजकीय गान कौन-सा है? उत्तर माँ तेलुगु शथलकी

प्रश्न-आंध्र प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर काला हिरण

प्रश्न-आंध्रप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर इंडियन रोलर

प्रश्न-आंधप्रदेशका राजकीय नृत्य कौन-सा है? उत्तर कुचीपुड़ी

प्रश्न-आंध्र प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर नीम

प्रश्न-आंध्र प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर जल लिलि

प्रश्न-आंध्र प्रदेश की राजधानी कौन-सी है? उत्तर अमरावती

प्रश्न-अरुणाचल प्रदेश की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 20 फरवरी, 1987

प्रश्न-अरुणाचल प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर बोस फ्राल्टालिरा

प्रश्न-अरुणाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर हॉर्नबिल

प्रश्न-अरुणाचल प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर होलोबग

प्रश्न-अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है? उत्तर ईटानगर

प्रश्न-असम राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 26 जनवरी, 1950

प्रश्न-असम राज्य की राजधानी कौन-सी है? उत्तर दिसपुर

प्रश्न-असम राज्य का राजकीय गान कौन-सा है? उत्तर ओ मेरे प्यारे देश

प्रश्न-असम राज्य का राजकीय पर्व कौन-सा है? उत्तर बिहु

प्रश्न-असम राज्य का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर फावसटेल आर्किड

प्रश्न-असम राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर डीपटेरोवपस मकोरोपस

प्रश्न-असम राज्य का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर एक सींग वाला गैंडा

प्रश्न-बिहार राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 26 जनवरी, 1950

प्रश्न-बिहार राज्य की राजधानी कौन-सी है? उत्तर पटना

प्रश्न-बिहार का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर इंडियन रोलर

प्रश्न-बिहार का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर पीपल

प्रश्न-बिहार का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर कचनार

प्रश्न-छत्तीसगढ़ राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 2000

प्रश्न-छत्तीसगढ़ का राज्य राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर जंगली भैसा

प्रश्न-छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर हिल मैना

प्रश्न-छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर साल

प्रश्न-छत्तीसगढ़ की राजधानी कौन-सी है? उत्तर रायपुर

प्रश्न-गोवा राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 30 मई, 1987

प्रश्न-गोवा राज्य का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर मूषक मृग

प्रश्न-गोवा राज्य का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर बुलबुल

प्रश्न-गोवा राज्य की राजधानी कौन-सी है? उत्तर पणजी

प्रश्न-गुजरात राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1मई, 1960

प्रश्न-गुजरात की राजधानी कौन-सी है? उत्तर गांधीनगर

प्रश्न-हरियाणा राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1966

प्रश्न-हरियाणा का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर ब्लैक बक

प्रश्न-हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर काला तीतर

प्रश्न-हरियाणा की राजधानी कौन-सी है? उत्तर चंडीगढ़

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 25 जनवरी, 1971

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हिम तेंदुआ

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर जुराना 

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर देवदार

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर रोहोडेनस 

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हंगुल 

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर काला गले वाला बगुला

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर चिनार

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर कमल

प्रश्न-झारखंड राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 15 नवंबर, 2000 

प्रश्न-झारखंड का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हाथी 

प्रश्न-झारखंड का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर कोयल 

प्रश्न-झारखंड का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर साल

प्रश्न-झारखंड की राजधानी कौन-सी है? उत्तर रांची

प्रश्न-कर्नाटक राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1973 

प्रश्न-कर्नाटक का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हाथी 

प्रश्न-कर्नाटक का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर भारतीय रोलर 

प्रश्न-कर्नाटक का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर चन्दन वृक्ष

प्रश्न-कर्नाटक की राजधानी कौन-सी है? उत्तर बेंगलुरु 

प्रश्न-केरल राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1956 

प्रश्न-केरल का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हाथी 

प्रश्न-केरल का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर हार्न बिल

प्रश्न-केरल का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर नारियल 

प्रश्न-केरल की राजधानी कौन-सी है? उत्तर तिरुवनंतपुरम 

प्रश्न-मध्य प्रदेश राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1956 

प्रश्न-मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर बारहसिंगा 

प्रश्न-मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर एशियन पेराडाइज 

प्रश्न-मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर वटवृक्ष

प्रश्न-मध्य प्रदेश की राजधानी कौन-सी है? उत्तर भोपाल 

प्रश्न-महाराष्ट्र राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 मई, 1960 

प्रश्न-महाराष्ट्र का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर इंडियन जेन्ट स्क्रूएल 

प्रश्न-महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर कबूतर 

प्रश्न-महाराष्ट्र का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर आम 

प्रश्न-महाराष्ट्र की राजधानी कौन-सी है? उत्तर मुंबई 

प्रश्न-मणिपुर राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 21 जनवरी, 1972 

प्रश्न-मणिपुर का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर कत्तूरी मृग

प्रश्न-मणिपुर का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर फीजेंट 

प्रश्न-मणिपुर का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर महोगनी 

प्रश्न-मणिपुर की राजधानी कौन-सी है? उत्तर इम्फाल

प्रश्न-मेघालय राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 21 जनवरी,1972 

प्रश्न-मेघालय का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर तेंदुआ 

प्रश्न-मेघालय का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर मैना

प्रश्न-मेघालय का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर सफेद टीक 

प्रश्न-मेघालय की राजधानी कौन-सी है? उत्तर शिलांग 

प्रश्न-मिज़ोरम राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 20 फरवरी, 1987 

प्रश्न-मिज़ोरम का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हुल्लक गिब्बन

प्रश्न-मिज़ोरम का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर फीजेंट 

प्रश्न-मिज़ोरम का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर आयरन वुड

प्रश्न-मिज़ोरम की राजधानी कौन-सी है? उत्तर आइजोल

प्रश्न-नागालैंड राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 दिसंबर, 1963

प्रश्न-नागालैंड का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर मिथुन

प्रश्न-नागालैंड का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर बाडलथ टारगोपन

प्रश्न-नागालैंड का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर एल्डर

प्रश्न-नागालैंड की राजधानी कौन-सी है? उत्तर कोहिमा

प्रश्न-ओडिशा राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 15 अगस्त, 1949

प्रश्न-ओडिशा का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर सांभर

प्रश्न-ओडिशा का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर हुदहुद

प्रश्न-ओड़िशा का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर अशोक

प्रश्न-ओडिशा की राजधानी कौन-सी है? उत्तर भुवनेश्वर

प्रश्न-पंजाब राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 26 जनवरी,1950

प्रश्न-पंजाब का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर ब्लैक बक

प्रश्न-पंजाब का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर नीलकंठ

प्रश्न-पंजाब का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर इंडियन रोजवुड

प्रश्न-पंजाब की राजधानी कौन-सी है? उत्तर चंडीगढ़

प्रश्न-राजस्थान राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1956

प्रश्न-राजस्थान का राजकीय कौन-सा है? उत्तर चिकारा

प्रश्न-राजस्थान का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर गोडावण

प्रश्न-राजस्थान का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर खेजड़ी

प्रश्न-राजस्थान की राजधानी कौन-सी है? उत्तर जयपुर

प्रश्न-सिक्किम राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 16 मई, 1975

प्रश्न-सिक्किम का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर लाल पाण्डा

प्रश्न-सिक्किम का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर फिजेंट

प्रश्न-सिक्किम का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर आर्चड

प्रश्न-सिक्किम का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर रोहनडेरोदा

प्रश्न-सिक्किम की राजधानी कौन-सी है? उत्तर गंगटोक

प्रश्न-तेलंगाना राज्य का निर्माण किस वर्ष हुआ? उत्तर 2014

प्रश्न-तेलंगाना की राजधानी कौन-सी है? उत्तर हैदराबाद

प्रश्न-तमिलनाडु राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 14 जनवरी, 1969

प्रश्न-तमिलनाडु का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर नीलगिरी थार

प्रश्न-तमिलनाडु का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर एमरेल्ड द्रव

प्रश्न-तमिलनाडु का राजकीय पुष्प कौन-सा है? उत्तर लिलि

प्रश्न-तमिलनाडु की राजधानी कौन-सी है? उत्तर चेन्नई

प्रश्न-त्रिपुरा राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी हैं? उत्तर 21 जनवरी,1972

प्रश्न-त्रिपुरा का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर लंगूर

प्रश्न-त्रिपुरा का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर अगर

प्रश्न-त्रिपुरा की राजधानी कौन-सी है? उत्तर अगरतला

प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 9 नवंबर, 2000

प्रश्न-उत्तराखंड का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर मस्क हिरण

प्रश्न-उत्तराखंड का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर हिमालयी मोनाल

प्रश्न-उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष कौन-सा है? उत्तर रोहण्डेन्ड्रॉन

प्रश्न-उत्तराखंड की राजधानी कौन-सी है? उत्तर देहरादून

प्रश्न-उत्तर प्रदेश राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 26 जनवरी, 1950

प्रश्न-उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है? उत्तर हिरण

प्रश्न-उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर हंस

प्रश्न-उत्तर प्रदेश का राजकीय पुण कौन-सा है? उत्तर ब्रह्म कमल

प्रश्न-उत्तर प्रदेश की राजधानी कौन-सी है? उत्तर लखनऊ

प्रश्न-पश्चिम बंगाल राज्य की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1नवंबर, 1956 

प्रश्न-पश्चिम अंगाल का राजकीय पशु कौन सा है? उत्तर बंगाल बाघ

प्रश्न-पश्चिम बंगाल का राजकीय पक्षी कौन-सा है? उत्तर किंगफ़िशर

प्रश्न-पश्चिम बंगाल का राजकीय पक्ष कौन-सा है? उत्तर डेबिल वृक्ष

प्रश्न-पश्चिम बंगाल का राजकीय पुष्य कौन-सा है? उत्तर जेसमिन

प्रश्न-पश्चिम बंगाल की राजधानी कौन-सी है? उत्तर कोलकाता

प्रश्न-केन्द्र-शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1956

प्रश्न-अंडमान और निकोबार द्वीप की राजधानी कौन-सी है? उत्तर पोर्टब्लेयर

प्रश्न-केन्द्र-शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 11 अगस्त, 1961

प्रश्न-दादर और नगर हवेली की राजधानी कौन-सी है? उत्तर सिलवासा

प्रश्न-केंद्र-शासित प्रदेश दमन और दीव की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 30 मई, 1987

प्रश्न-दमन और दीव की राजधानी कौन-सी है? उत्तर दमन

प्रश्न-केन्द्र-शासित प्रदेश दिल्ली की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर दिसंबर, 1911

प्रश्न-केन्द्र-शासित प्रदेश लक्षद्वीप की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 1 नवंबर, 1956

प्रश्न-लक्षद्वीप की राजधानी कौन-सी है? उत्तर कवरत्ती

प्रश्न-केन्द्र-शासित प्रदेश पुडूचेरी की निर्माण तिथि कौन-सी है? उत्तर 7 जनवरी, 1963

उम्मीद है संघ और राज्य क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर ज़रूर करें। अगर आपके पास संघ और राज्य क्षेत्र से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top