अंतःस्रावी तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Endocrine System Related Question Answer

Anonymous
2

अंतःस्रावी तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Endocrine System Related Question Answer

इस आर्टिकल में अंतःस्रावी तंत्र (Endocrine System) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। अंतःस्रावी तंत्र प्रश्नोत्तरी को One Liner प्रारूप में दिया गया है, जिससे आपको पढ़ने और याद करने में आसानी होगी। अंतःस्रावी तंत्र से संबंधित जानकारी का जानना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि बहुत से प्रतियोगी तथा बोर्ड की परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है।

अंतःस्रावी तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर, अंतःस्रावी तंत्र प्रश्नोत्तरी, Endocrine System Related Question Answer
अंतःस्रावी तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Endocrine System Related Question Answer


प्रश्न- अंतःस्रावी या एन्डोक्राइन शब्द किस भाषा के शब्दों से बना है?
उत्तर- ग्रीक
प्रश्न- पिट्यूटरी ग्रंथि के तीन भाग कौन-से होते हैं?
उत्तर- अग्रपालि, मध्यपिंडक, पश्चपाली
प्रश्न- पिट्यूटरी ग्रंथि की अग्रपालि से कितने हाम्मोन्स स्रावित होते हैं?
उत्तर- 7
प्रश्न- एड्रिनोकार्टिकोट्रोफिक हार्मोन या कॉर्टिकोट्रोफिन की कमी से ग्रंथि पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर- विनष्ट
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन गर्भित मादा में दुग्ध निर्माण एवं स्राव को प्रेरित करता है?
उत्तर- लेक्टोजेनिक/ल्यूटोट्रोपिक हार्मोन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन प्रसव के समय गर्भाशय के फैलने तथा प्रसव के पश्चात् गर्भाशय के सिकुड़ने को प्रेरित करता है?
उत्तर- ऑक्सीटोसिन/पिटोसिन
प्रश्न- पैराथाइराइड ग्रंथियों की संख्या कितनी है?
उत्तर- चार
प्रश्न- प्रत्येक वृक्क के शीर्ष पर टोपी के समान कौन-सी ग्रंथि लगी होती है?
उत्तर- एडरीनल
प्रश्न- एडरीनल ग्रंथि का बाहरी भाग क्या कहलाता है?
उत्तर- कॉर्टेक्स
प्रश्न- एडरीनल ग्रंथि का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है?
उत्तर- मेडयूला
प्रश्न- किस हार्मोन का मुख्य कार्य शरीर में कैल्शियम व फास्फोरस के उपापचय का नियमन करना है?
उत्तर- पैराथार्मोन
प्रश्न- एडरीनल कॉर्टेक्स की कोशिकाएं कितने हार्मोन स्रावित करती हैं?
उत्तर- 50
प्रश्न- ये हार्मोन सामूहिक रूप से क्या कहलाते हैं?
उत्तर- कार्टिकोस्टिरॉइड्स
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन अनुकंपी तंत्रिका तंत्र से नियंत्रित होने वाली क्रियाओं को नियमित करता है?
उत्तर- एडरीनेलिन या एपिनेफ्रीन
प्रश्न- अग्न्याशय किस प्रकार की ग्रंथि है?
उत्तर- पाचन प्रथि
प्रश्न- अग्न्याशय की कौन सी कोशिकाएं ग्लूकेगॉन हार्मोन स्रावित करती है?
उत्तर- α (एल्फा) कोशिकाएँ
प्रश्न- अग्न्याशय की α तथा β कोशिकाएँ क्या बनाती हैं?
उत्तर- इंसुलिन
प्रश्न- अंडाशयों से किन दो प्रकार के हार्मोन निकलते हैं?
उत्तर- एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरॉन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन ऑक्सीजन मैटाबोलिज्म की दर बढ़ाकर जीवन की रफ्तार बनाए रखता है?
उत्तर- थाइरॉक्सिन या टेट्रा आयोडोथाइरोनीन
प्रश्न- किस हार्मोन के अल्पस्रावण से बच्चों में जड़मानवता, शरीर बौना, मस्तिष्क कमजोर होता है?
उत्तर- थाइरॉक्सिन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन उभयचरों में कायांतरण का प्रेरक है?
उत्तर- ट्राइआयडोथाइरोनीन
प्रश्न- किस हार्मोन के अतिस्रावण से नेत्रोत्सेंथी गलगंड गोलकों के बाहर की ओर उभर आने से डरावनी दृष्टि हो जाती है?
उत्तर- ट्राइआयडोथाहरोनीन
प्रश्न- EFC में सोडियम व क्लोराइड की मात्रा का नियमन करके रक्तदाब व परासरणी दाब का नियंत्रण किस हार्मोन से प्रभावी होता है?
उत्तर- मिनरैलोकारटिकॉइड्स एल्डोस्टीरोन
प्रश्न- किस हार्मोन का अल्पस्रावण ऐडिसन रोग का कारक है?
उत्तर- मिनरलोकारटिकॉइड्स ऐल्डोस्टीरोन
प्रश्न- ग्लूकोकोरटिकॉइड्स-कॉरटिसोल एवं कॉरटीकोस्टीरॉन हार्मोन्स यकृत में किसका प्रेरक है?
उत्तर- ग्लाइकोजेनेसिस
प्रश्न- लिंग हार्मोन्स ऐन्ड्रोजन्स एवं एस्ट्रोजन्स किनके विकास के प्रेरक हैं?
उत्तर- पेशियों, जननांगों
प्रश्न- किस हार्मोन्स के अतिस्रावण से लड़कियों में पुरुषोचित लक्षण हो जाते हैं?
उत्तर- लिंग हार्मोन्स ऐन्ड्रोजेन्स/एस्ट्रोजेन्स
प्रश्न- किस हार्मोन्स के अल्पस्रावण से मूत्र पतला व रक्त गाढ़ा हो जाता है?
उत्तर- वैसोप्रोसिन
प्रश्न- सोमैटोट्रोफिक (STH) या वृद्धि हार्मोन्स (GH) किसका क्षय रोकने में सहायक है?
उत्तर- ऊतकक्षय
प्रश्न- किस हार्मोन्स के अतिस्रावण से बचपन में आनुपातिक भीमकाय शरीर, वयस्क में बेडौल व कुरूप भीमकाय शरीर हो जाता है?
उत्तर- सोमॅटोट्रॉफिक
प्रश्न- किस हार्मोन्स के अल्पस्रावण से बचपन में शरीर वृद्धि रुक जाती है?
उत्तर- सोमैटोट्रोफिक
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन गर्भकाल में स्तनों की वृद्धि और दूध से स्रावण का प्रेरक है?
उत्तर- प्रोलैक्टिन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन जनदों द्वारा लिंग हार्मोन्स के स्रावण का प्रेरक तथा स्त्रियों में अण्डा-निर्माण व अण्डोत्सर्ग का प्रेरक है?
उत्तर- लूटिनाइजिंग हार्मोन
प्रश्न- ऐड्रिनोकॉरटिकोटिकोट्रोपिक हार्मोन किसका प्रेरक है?
उत्तर- ऐडीनल कॉर्टेक्स
प्रश्न- थाइराइड ग्रंथि का प्रेरक कौन-सा हार्मोन है?
उत्तर- थाइरोट्रोपिक हार्मोन
प्रश्न- त्वचा के काँस्यवर्ण तथा तिलों व चकतों के निर्माण का प्रेरक कौन-सा हार्मोन है?
उत्तर- मिलैनोसाइट प्रेरक हार्मोन (MSH)
प्रश्न- चूहों और मानवों में संभवतः जननांगों के विकास में विलंब प्रेरिक करना किस हार्मोन का कार्य है?
उत्तर- मेलाटोनिन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन लिम्फोसाइट्स का उत्पादन करके इन्हें प्रतिरक्षी पदार्थों के संश्लेषण की प्रेरणा देता है?
उत्तर- थाइमोसीन
प्रश्न- किस हार्मोन्स के अल्पस्रावण से ग्लूकोज की कमी से मस्तिष्क में उत्तेजना, थकावट, मूर्छा, ऐंठन, मृत्यु हो जाती है?
उत्तर- इन्सुलिन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन रुधिर में ग्लूकोज की घटी हुई मात्रा को सामान्य करने हेतु ग्लाइकोजन एवं वसा के विखंडन का प्रेरक है?
उत्तर- ग्लूकेगॉन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन जठर ग्रंथियों द्वारा पेप्सिन, HCl के स्रावण का प्रेरक है?
उत्तर- गैस्ट्रिन
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन अग्न्याशय एवं यकृत द्वारा जल और बाइकार्बोनट का तथा जठर अंथियों द्वारा पेप्सिन के स्रावण का अवरोधक है?
उत्तर- सेक्रिटिन
प्रश्न- अग्न्याशय को पाचक एन्जाइमों के सावण और पित्ताशय को संकुचन हेतु प्रेरित करना किस हार्मोन का कार्य है?
उत्तर- कोलोसिस्ओकाइनिन पेन्क्रियोजाइमिन (CCK-PZ)
प्रश्न- त्वचा विटामिन 'डी' अग्रोकैल्सिफेरॉल तथा कोलीकैल्सिफेरॉल किसके प्रेरक है?
उत्तर- अस्थिनिर्माण
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन ऐन्जिओटेन्सिनोजन के विखंडन से एन्टिओटेन्सिन का बनना, जो ब्ल्डप्रेशर बढ़ाता है और ऐल्डोस्टीरॉन हार्मोन के सावण को प्रेरित करता है?
उत्तर- रेनिन
प्रश्न- कौन-से हार्मोन्स आरेखित पेशियों और रुधिर वाहिनियों का शिथिलन, सोडियम के उत्सर्जन में सहायक है?
उत्तर- रोनोमेडूलरी प्रोस्ट्रोग्लैडिन्स
प्रश्न- कौन-सा हार्मोन अस्थिमज्जा में लाल रुधिराणुओं के निर्माण का प्रेरक है?
उत्तर- ऐरिथ्रोजेनिन एरिथ्रोपोइटिन
प्रश्न- कौन-से हार्मोन नर सहायक जननांगों के तथा अतिरिक्त लैंगिक लक्षणों के विकास के प्रेरक हैं?
उत्तर- ऐंड्रोजेन्स (टेस्टोस्टीरॉन)
प्रश्न- कौन-से हार्मोन मादा सहायक जननांगों तथा अतिरिक्त लैंगिक लक्षणों के विकास के प्रेरक हैं?
उत्तर- एस्ट्रोजेन्स (मादा)
प्रश्न- कौन-से हार्मोन्स गर्भधारण के लिए आवश्यक दशाओं के विकास के प्रेरक है?
उत्तर- प्रोजेस्ट्रॉन
प्रश्न- कौन-से हार्मोन्स शिशुजन्म को सुगम बनाने हेतु प्यूविक सिम्फाइसिस को लाने में सहायक हैं?
उत्तर- रिलेक्सिन
प्रश्न- किस हार्मोन का कार्य गर्भाशय की पेशियों के संकुचन को रोकना है?
उत्तर- प्रोजेस्ट्रेडिऑल
प्रश्न- किस हार्मोन का कार्य कॉरपस लूटियम को सक्रिय बनाए रखना है?
उत्तर- कोरिओनल गोनैडोट्रोपिन
प्रश्न- कौन-से हार्मोन्स दुग्धग्रंथियों के विकास के प्रेरक है?
उत्तर- ऑवलीय लेक्टोजन

पादप हॉर्मोन से संबंधित प्रश्न उत्तर | Plant hormone Related Question Answer


प्रश्न- किन पौधों में सभी भाग समान रूप से बढ़ते हैं?
उत्तर- आइसोगोस
प्रश्न- किन पौधों में सभी भाग समान रूप से नहीं बढ़ते हैं?
उत्तर- हैटिरोगोनस
प्रश्न- पौधों में वृद्धि का आरंभ किस से होता है?
उत्तर- बीज के अंकुरण से
प्रश्न- अंकुरण के उपरांत बीज द्वारा किसका उद्भव होता है?
उत्तर- मूलांकुर तथा प्रांकुर
प्रश्न- पौधों की परिपक्वता तथा मृत्यु के मध्य का काल क्या कहलाता है?
उत्तर- जीर्णता
प्रश्न- विगलन प्रक्रिया में किस पादप हार्मोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है?
उत्तर- एब्सिसिक अम्ल
प्रश्न- वैज्ञानिकों के अनुसार पुष्पन हेतु कौन-सा पुष्प हॉर्मोन भी उत्तरदायी होता है?
उत्तर- फ्लोरिजन
प्रश्न- धान, तंबाकू, गन्ना, स्ट्रॉबेरी, सोयाबीन कैसे प्रदीप्तकाली पादप हैं?
उत्तर- लघु
प्रश्न- गेहूँ, मक्का, मूली, पालक कैसे प्रदीप्तकाली पादप हैं?
उत्तर- दीर्घ
प्रश्न- मध्यस्थ पादप का उदाहरण कौन-सा है?
उत्तर- राजमा
प्रश्न- टमाटर, मिर्च, कपास, मटर, सूर्यमुखी किस पादप के उदाहरण हैं?
उत्तर- उदासीन/प्रदीप्त उदासीन पादप
प्रश्न- बीजों को शीघ्र पुष्पन हेतु कम तापक्रम देकर प्रेरित करने को क्या कहते हैं?
उत्तर- बसंतीकरण
प्रश्न- सन् 1955 में किस वैज्ञानिक ने साइटोकाइनिन की खोज की थी?
उत्तर- स्कूग
प्रश्न- सामान्य रूप में पाए जाने वाले साइटोकाइनेटिन कौन-से हैं?
उत्तर- जियाटिन एवं काइनेटिन
प्रश्न- इथाइलीन हार्मोन्स पौधों में किस रूप में मिलते हैं?
उत्तर- गैस
प्रश्न- इथाइलीन के हार्मोन स्वभाव का पता सन् 1962 में किस वैज्ञानिक ने लगाया था?
उत्तर- बर्ग
प्रश्न- कौन-सा वृद्धिरोधक हार्मोन है जो पौधों में वृद्धि का संदमन करता है?
उत्तर- एन्सिसिक एसिड
प्रश्न- सन् 1961 में किन वैज्ञानिकों ने कपास के पौधों में ABA की खोज की थी?
उत्तर- कार्न्स एवं एडिकोट
प्रश्न- सन् 1963 में किस वैज्ञानिक ने ऐसर नामक पेड़ की पत्तियों में ABA हार्मोन को देखा था?
उत्तर- वेयरिंग
प्रश्न- तने के वृद्धिशील भाग में ऑक्सिन्स के असमान वितरण के कारण क्या होता है?
उत्तर- प्रकाशानुवर्तन
प्रश्न- गुरुत्व बल के कारण उद्दीपन द्वारा पौधों के विभिन्न अंगों में होने वाली गति क्या कहलाती है?
उत्तर- गुरुत्वानुवर्तन
प्रश्न- जब पौधों के अंगों की गति जल या नमी के उद्दीपन के द्वारा प्रेरित होती है तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर- जलानुवर्तन
प्रश्न- पौधों के अंगों में स्पर्श के उद्दीपन के कारण होने वाली गतियाँ क्या कहलाती हैं?
उत्तर- स्पर्शानुवर्तन
प्रश्न- रासायनिक पदार्थों के उद्दीपन के कारण होने वाली गतियाँ क्या कहलाती हैं?
उत्तर- रसायनुवर्तन
प्रश्न- पौधों के अंगों में गति ताप के कारण होने पर क्या कहलाती है?
उत्तर- तापानुवर्तन

उम्मीद है अंतःस्रावी तंत्र के प्रश्न उत्तर आपके लिए उपयोगी होंगें। यदि आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न है तो नीचे👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!

Post a Comment

2 Comments
  1. हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top