गूगल एडसेंस अप्रूवल आसानी से कैसे पाएं

Juhi
0

गूगल एडसेंस अप्रूवल आसानी से कैसे पाएं

नमस्कार दोस्तों, Gyani Guru ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस लेख में गूगल एडसेंस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है। साथ ही गूगल एडसेंस अप्रूवल आसानी पाने के टिप्स भी शेयर किया गया है। लाखों लोग ब्लॉगर, वर्डप्रेस या अन्य किसी प्लेटफार्म पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है। बहुत से ऐसे हमारे दोस्त ऐसे होते है जो ब्लॉगिंग में मेहनत करके गूगल एडसेंस से पैसे कमा रहे है। कुछ ऐसे भी ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर है जो मेहनत तो बहुत कर रहे है, लेकिन जानकारी के अभाव में गूगल एडसेंस का अप्रूवल नही प्राप्त कर पाते। इसलिए हम इस आर्टिकल को लेकर आये है।


गूगल एडसेंस अप्रूवल कैसे पाएं, how to get adsense approval, google adsense approval in hindi, adsense kaise lagaye
गूगल एडसेंस अप्रूवल आसानी से कैसे पाएं

गूगल एडसेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?(What is Google AdSense and How it Works?)

दोस्तों गूगल एडसेंस Google का एक प्रोडक्ट है जिसे हम अपने ब्लॉग, वेबसाइट, एप्लीकेशन, यूट्यूब इत्यादि पर Ad लगाकर ब्लॉग, वेबसाइट, एप्लीकेशन, यूट्यूब इत्यादि को Ad Monetize कर सकते है। अगर आप बहुत अच्छा लिखते है और आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक अच्छी है तो आप गूगल एडसेंस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। लाखों लोग अपने यूट्यूब चैनल से भी बहुत अच्छी कमाई कर रहे है। गूगल एडसेंस की Terminology में हम अगर पोस्ट/आर्टिकल्स अपनी वेबसाइट पर या वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर Publish करते है, तो हमे Publisher कहा जाता है और जो लोग हमारी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Content देखते है, उनको Traffic कहा जाता है।

 

बहुत सारी टॉप की कंपनियां हमारी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर अपना Advertisement दिखाने के लिए Google को पैसे देते है, इनको Advertiser कहा जाता है। अब Google इन Advertiser कंपनियों द्वारा दिये गये पैसे में से कुछ पैसे काटकर Publisher यानि कि हमें दे देता है। उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए Advertiser गूगल एडसेंस को अपना 10000 Ads दिखाने के लिए 20 डॉलर देता है। अगर Google AdSense, 5 डॉलर Processing/Service प्रभार लेता है तो 15 डॉलर Publishers को देता है।(यह रकम सिर्फ आपको समझाने के लिए लिया है।) गूगल Ads दिखाने की Service बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है- Advertiser कितने पैसे देता है, Website किस देश की है, वेबसाइट की रैंकिंग, ट्रैफिक इत्यादि। हम यह कह सकते है कि Google AdSense सबसे ज्यादा पैसे Publisher को देता है। अगर आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक अच्छी है तो आप एक अच्छी रकम कमा सकते है।


क्या गूगल एडसेंस मुफ़्त सेवा है? (Is Google AdSense Free Service?)


जी हाँ, दोस्तों गूगल एडसेंस बिल्कुल फ्री सेवा है, जो आपकी वेबसाइट पर Ads दिखाने के पैसे देता है। इसके लिए आपको Google AdSense में आपका Account होना चाहिए। जब आप अपना Account बना लेंगे तो आप अपनी वेबसाइट Sites में जोड़ सकते है। आपके Google AdSense Account में जोड़ी गयी वेबसाइट को Approve होने में 2-3 महीने लग जाते है। बहुत सारी जगहों पर आपको अलग-अलग समय लिखा हुआ मिलेगा। मैं अपने वेबसाइट Gyani Guru पर गूगल एडसेंस अप्रूवल का अनुभव बता रहा हूं।


गूगल एडसेंस का अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर अप्रूवल पाने के महत्वपूर्ण टिप्स | (Important Tips to Get Google AdSense Approved on Your Website or Blog)


जहां तक मेरा अनुभव है कि गूगल एडसेंस का अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर अप्रूवल पाने में 2 से 3 महीने लग जाते है। हम इस लेख के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करने जा रहे है-

  • सबसे पहले टिप्स यह है कि आप High-Quality Content लिखें। गूगल को ऐसे ब्लॉग पसंद है जो अच्छी क्वालिटी लेख पब्लिश करता है और visitors को बहुत पसंद आती है। High-Quality Content से मतलब है कि आपका लेख अद्वितीय, ऑरिजिनल होना चाहिए। इसमें अच्छे से शीर्षक दिया गया हो और किसी दूसरी वेबसाइट से कॉपी नही किया गया हो।
  • आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में About Widget भी लगा होना चाहिए, जिससे कि आपकी वास्तविकता की पहचान होती है। इसमें आप अपने बारे में और आपने ब्लॉग का वर्णन करें।
  • आपको अपने ब्लॉग में संपर्क पृष्ठ (Contact Us Page) भी बनाना चाहिए, जिससे कि पाठक आपसे सीधे संपर्क कर सकें।
  • आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट पाठकों के लिए भी बनाना चाहिए ना कि सिर्फ गूगल AdSense से पैसे कमाने के लिए।
  • आपके ब्लॉग या वेबसाइट में यह ज़रूरी नही की बहुत ज्यादा पोस्ट हो। मेरा मानना है कि यदि आपके ब्लॉग में 20 से 25 अच्छे पोस्ट (जिसमें कम से कम 500 words हो)है तो आपकी वेबसाइट पर Google Ads शुरू हो सकता है।
  • आप जब ब्लॉगर में एकाउंट बनाते है तो समय ध्यान दें कि अपनी सही उम्र डाले। Google AdSense का Account उन्हीं लोगों का Approve होता है जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होती है।
  • आपके ब्लॉग या वेबसाइट की डिज़ाइन साधारण होनी चाहिए और इसमें फ़ालतू के विजेट नही होनी चाहिए। आपका ब्लॉग या वेबसाइट Search Engine Friendly और Easy to Navigate होना चाहिए।
  • आपके ब्लॉग पर Invalid Traffic नहीं होना चाहिए। Google AdSense को Paid Views पसंद नही है, इसलिए आप अपने ब्लॉग के views बढ़ाने के लिए Paid Views Service ना लगाए।
  • अगर आपका ब्लॉग blogger में है, तो आपका Google AdSense आसानी approve हो जाएगा या फिर आपको अपनी वेबसाइट पर Top Level Domain लगाने चाहिए जैसे कि .Com, .Net, .In, .Org इत्यादि। गूगल पर बहुत सारी कंपनियां (GoDaddy, Namecheap etc.) जो टॉप लेवल डोमेन सेवा देती है।
  • आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर invalid content जैसे एडल्ट, pirated content, पोर्नोग्राफी, illegal Drugs पब्लिश नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीद है यह जानकारी आपको समझ आयी होंगी और आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर Google AdSense शुरू कर पाएंगे। अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते है। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

इस लेख में हमने गूगल एडसेंस से जुड़ी जानकारी जैसे कि गूगल एडसेंस क्या है, गूगल एडसेंस कैसे काम करता है, गूगल एडसेंस अप्रूव कैसे कराए, गूगल एडसेंस अप्रूवल महत्वपूर्ण टिप्स, Google AdSense Approval tips 2024 शेयर किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top