जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक संबंधित जानकारी | Biotechnology and Organic Fertilizers related Information

Anonymous
0

जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक संबंधित जानकारी | Biotechnology and Organic Fertilizers related Information

इस आर्टिकल में जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक (Biotechnology and Organic Fertilizers) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। इस टॉपिक से अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक के प्रश्न और उत्तर को One Liner प्रारूप में दिया गया है।

जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक संबंधित जानकारी, Biotechnology and Organic Fertilizers related Information
जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक संबंधित जानकारी | Biotechnology and Organic Fertilizers related Information

➣ एलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा की गई किस खोज से जैव तकनीकी विकास में तेजी आई ➞पेनिसिलिन
➣ विशिष्ट प्रोटीनों के निर्माण के लिए जीन में निहित किसमें समस्त सूचनाएँ होती है➞ DNA
➣ रिकोम्बिनेन्ट डीएनए तकनीक किसे कहा जाता है ➞जेनेटिक इंजीनियरिंग
➣ प्रोटीन इंजीनियरिंग का रिकोम्बिनेन्ट किस तकनीक की शाखा ने रूप में उद्भव हुआ➞DNA
➣ बेसिलस ब्रैविस, बेसिलस पोलीमिक्सा एवं बेसिलस सबटिलिस क्या हैं➞ जीवाणु
➣ माइक्रोमोनोस्पोरा परप्युरिया एवं स्ट्रेप्टोमाइसीज ट्रैडी क्या हैं ➞एक्टिनोमाइसिटिज
➣ एस्पर्जिलस नाइगर, कै. युटिलिस एवं सैकरोमाइसिज सरविसी क्या है ➞कवक
➣ 90% एल्कोहॉल तथा 10% पेट्रोल के मिश्रण को गन्ने के अवशिष्टों द्वारा क्या प्राप्त किया जाता है ➞गैसोहोल
➣ गैसोहोल का प्रयोग करने वाले प्रमुख देश कौन-से हैं➞क्यूबा, ब्राजील
➣ मानव में कौन-से आनुवंशिक रोगों का उपचार जैव प्रौद्योगिकी द्वारा संभव है ➞हीमोफिलिया, वर्णान्धता
➣ विषाणु में पाया जाने वाला कौन-सा प्रोटीन है ➞इंटरफेरॉन
➣ जैव प्रौद्योगिकी द्वारा किसी जीव के क्लोन्ड डीएनए का संपूर्ण संग्रह कहाँ पर सुरक्षित रखा जा सकता है➞ जीन बैंक
➣ किन फसलों को जीनिय रूपांतरित खाद्य या जेनेटिकली मोडिफाइड फूड भी कहते है➞ ट्रांसजैनिक
➣ बायो सेन्सर किसे कहा जाता है➞ शैवाल ब्लूम
➣ किसके प्रस्ताव द्वारा इंटरनेशनल सेंटर फॉर जैनेटिक इंजीनियरिंग एण्ड बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की गई ➞संयुक्त राष्ट्र संघ
➣ भारत में राष्ट्रीय जैव तकनीक बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई ➞1982
➣ एजेटोबैक्टर (सहजीवी) की प्रति हेक्टेअर निर्धारित मात्रा कितनी है➞ 2 किग्रा
➣ जूस्पाइरिलम की प्रति हेक्टेअर निर्धारित मात्रा कितनी है ➞1015 किग्रा
➣ सायनोबैक्टीरिया (प्रकाश संश्लेषी) की प्रति हेक्टेअर निर्धारित मात्रा कितनी है➞ 10 टन
➣ अजोला (सहजीवी) की प्रति हेक्टेअर निर्धारित मात्रा कितनी है ➞ 2 किग्रा
➣ मृदा में अविलेय के रूप में क्या उपस्थित होता है ➞फॉस्फोरस
➣ कवकों की पौधों की जड़ों से सम्बद्धता को क्या कहते हैं ➞माइकोराइजा
➣ माइकोराइजी कवक किसी भी फसली क्षेत्र की उत्पादकता में कितनी वृद्धि करने में सक्षम है➞30-40%
➣ नील-हरित शैवालों को किसके साथ अंतःक्षिप्त करने पर अधिक प्रभावी पाया गया➞अजोला
➣ दलहनी फसलों में कौन-से जैव उर्वरक प्रयुक्त होते हैं ➞राइजोबियम
➣ धान की फसल में कौन-से जैव उर्वरक प्रयुक्त होते हैं➞सायनोबैक्टीरिया
➣ अन्न की फसल में कौन-से जैव उर्वरक प्रयुक्त होते हैं➞एजोस्पाइरिलम
➣ कोनिफर फसल हेतु कौन-से जैव उर्वरक प्रयुक्त होते हैं ➞ माइकोराइजा
➣ अन्न, दलहनी फसल हेतु कौन-से जैव उर्वरक प्रयुक्त होते हैं➞पेनिसिलियम बिलाई
➣ सभी प्रकार के पौधों में कौन-से जैव उर्वरक प्रयुक्त होते हैं➞कार्बनिक खाद
➣ सब्जी तथा पुष्पी पादप हेतु प्रयुक्त जैव उर्वरक कौन-सा है➞केंचुआ
➣ भारत में समन्वित पोषण प्रबंध में जैव उर्वरकों की भूमिका के बढ़ावा हेतु 'राष्ट्रीय नेटवर्क प्रोजेक्ट' किस वर्ष लागू हुआ➞1999
➣ राष्ट्रीय नेटवर्क प्रोजेक्ट की अवधि कितनी निर्धारित थी➞तीन वर्ष
➣ राष्ट्रीय नेटवर्क प्रोजेक्ट के अंतर्गत देश भर में कितने केन्द्र स्थापित किए गए➞17
➣ किस प्रोजेक्ट हेतु विभिन्न जैव उर्वरकों के पैकेज विकसित किए गए➞राष्ट्रीय नेटवर्क प्रोजेक्ट

उम्मीद है जैव प्रौद्योगिकी व जैव उर्वरक संबंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें। धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top