राजस्थान की खनिज संपदा | Rajasthan's mineral wealth GK in Hindi

Juhi
0

राजस्थान की खनिज संपदा | Rajasthan's mineral wealth GK in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Gyani Guru ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में राजस्थान की खनिज संपदा से संबंधित सामान्य ज्ञान (Rajasthan' Mineral Wealth GK) दिया गया है। इस आर्टिकल में राजस्थान की खनिज संपदा से संबंधित जानकारी का समावेश है जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है। यह लेख राजस्थान पुलिस, पटवारी, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, बिजली विभाग इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

राजस्थान की खनिज संपदा, Rajasthan's mineral wealth GK in Hindi
राजस्थान की खनिज संपदा | Rajasthan's mineral wealth GK in Hindi

➤ राज्य में लगभग 50 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं जिनमें से 39 प्रकार के खनिजों का विदोहन किया जा रहा है।

➤ राजस्थान में विविध प्रकार के खनिज निकालने के कारण यह 'खनिजों का अजायबघर' कहलाता है।

➤ भारत में सबसे अधिक खाने राजस्थान राज्य में हैं।

➤ राजस्थान को जस्ता, सीसा, चाँदी, संगमरमर, रॉक फास्फेट  आदि खनिजों के उत्पादन में देश में एकाधिकार प्राप्त है।

➤ राजस्थान भारत की सर्वाधिक (देश का 75%) चाँदी उत्खनित करने वाला राज्य है।

➤ राजस्थान भारत का सर्वाधिक (देश का 61%) फेल्सपार उत्खनित करने वाला राज्य है।

➤ एस्बेस्टस उत्पादित करने में राजस्थान का भारत (90%) में प्रथम स्थान है।

➤ राज्य में ताँबा, इमारती पत्थर, एस्बेस्टस आदि खनिज भी काफी मात्रा में उत्पादित होते हैं।

➤ खनिज भण्डारों की दृष्टि से राजस्थान का देश में झारखण्ड और मध्य प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है।

➤ डेगाना स्थित खान भारत में प्रमुख टंग्स्टन खान है। देश के कुल उत्पादन का 75% टंग्स्टन राजस्थान से प्राप्त होता है।

➤ राज्य का सर्वाधिक विक्रय वाला बड़ा खनिज ताँबा है।

➤ राजस्थान के मकराना का संगमरमर विश्वविख्यात है।

➤ मकराना में नागौर केल्साइटिक किस्म का संगमरमर मिलता है तथा राजसमन्द में डोलामाइटिक किस्म का संगमरमर मिलता है।

➤ बेरेलियम खनिज भीलवाड़ा, उदयपुर व जयपुर जिले में पाया जाता है। इसका उपयोग न्यूक्लियर रिएक्टर, रसायन उद्योग आदि में होता है।

➤ राज्य में काले संगमरमर की खान भैंसलाना (जयपुर) में है।

➤ पन्ना अत्यन्त महत्त्वपूर्ण खनिज है। अजमेर के मुहानी तथा

➤ जमगुढ़ा (उदयपुर) में इसकी खानें हैं।

➤ हीरा मुख्यतः केशरपुरा (चित्तौड़) में मिलता है।

➤ राजस्थान में पोटाश चुरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों में पाया जाता है।

➤ राज्य के पूर्वी और उत्तरी भाग अपेक्षाकृत खनिज रहित हैं।

➤ राज्य में पीला, काला पत्थर क्रमशः हाबूर, अमरसागर, मूलसागर (जैसलमेर) व भैंसलाना (जयपुर) में पाया जाता है।

➤ राज्य में यूरेनियम का उत्पादन उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, अजमेर आदि जिलों में होता है।


खनिजों का वर्गीकरण


1. धात्विक खनिज- ताँबा, जस्ता, सीसा, चाँदी, कैडमियम, लोहा, टंगस्टन, मैंगनीज, टिन व बॉक्साइट आदि।


2. अधात्विक खनिज- नमक, तामड़ा, चूना-पत्थर, जिप्सम, रॉक फॉस्फेट, संगमरमर, यूरेनियम, इमारती पत्थर आदि।


3. विद्युत कुचालक व उच्च ताप सह खनिज- अभ्रक, ऐस्बेस्टस, डोलोमाइट, प्रेफाइट, जिपाम, पाइरोफिलाइट आदि।


4.रत्न खनिज- पन्ना, गारनेट, स्फटिक, पलूओराइट वे एक्कामेरिन इत्यादि।


5. ईधन खनिज- कोयला, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस।


यह भी पढ़ें:-


सर्वाधिक विभिन्न खनिजोत्पादन (जिलेवार)


खनिज

जिला

अभ्रक

भीलवाड़ा

मैंगनीज

बाँसवाड़ा

टंगस्टन

नागौर

पन्ना

राजसमंद

हीरा

चित्तौड़गढ़

तामड़ा

टोंक

लौह अयस्क

जयपुर

जिप्सम

नागौर

ग्रेफाइट

बाँसवाड़ा

चाइना कले

भीलवाड़ा

घिया पत्थर

उदयपुर

सीसा-जस्ता

भीलवाड़ा

चाँदी

राजसमंद

तांबा

झुंझुनू

फेल्सपार

अजमेर

जास्पार

जोधपुर

एस्बेस्टस

उदयपुर

फायर कले

झुंझुनू

ग्रेनाइट

जालौर

रॉक फॉस्फेट

उदयपुर

सीसा-सांद्र

उदयपुर

क्वार्ट्ज़

अजमेर

लाइमस्टोन (स्टील ग्रेड)

जैसलमेर

लाइमस्टोन (सीमेंट ग्रेड)

चित्तौड़गढ़

संगमरमर

राजसमंद

खनिज तेल

जैसलमेर



उम्मीद है यह 'राजस्थान की खनिज संपदा' सामान्य ज्ञान लेख आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल से आपको राजस्थान gk, राजस्थान GK इन हिंदी, Rajasthan General Knowledge in Hindi, Rajasthan Samanya Gyan, What are the minerals found in Rajasthan, Mineral wealth of Rajasthan Rajasthan Mineral Wealth GK, राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी इत्यादि की जानकारी मिलेगी। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।


यह भी पढ़ें:-

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top