यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें | How to Prepare UP SI Exam in Hindi

Juhi
0

यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें | How to Prepare UP SI Exam in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Gyani Guru ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर यानी कि UP SI भर्ती की तैयारी के टिप्स दिए गए है। बहुत से नौजवानों का सपना होता है, पुलिस डिपार्टमेंट में दरोगा बनना। जैसा कि आप जानते है सब-इंस्पेक्टर को उत्तर प्रदेश में दरोगा भी कहा जाता है। दरोगा पद का जितना रुतबा है, उतना ही ज्यादा जिम्मेदारी है। इस पद पर पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा तैयारी की जरूरत है। ऐसे में आपका मार्गदर्शन करने के लिए UP SI Exam की तैयारी कैसे करें, लेख लेकर आये है। इस लेख में सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी के अलावा UP SI Syllabus in Hindi, UP SI age limit, UP SI height, UP SI eligibility, UP SI Exam Pattern in Hindi, UP SI ki taiyari kaise kare, UP me Sub-Inspector kaise bane, UP me Daroga kaise bane इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।


UP SI Syllabus in Hindi, UP SI age limit, UP SI height, UP SI eligibility, UP SI Exam Pattern in Hindi, UP SI ki taiyari kaise kare, UP me Sub-Inspector kaise bane, UP me Daroga kaise bane
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें  How to Prepare UP SI Exam in Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए योग्यता | UP SI Eligibility in Hindi


उत्तर प्रदेश में दरोगा यानी कि सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले योग्यता जानना बहुत जरूरी है। बहुत से ऐसे नौजवान है जिन्हें सब-इंस्पेक्टर तो बनना है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता | UP SI Educational Qualification in Hindi


यू.पी. पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा | UP SI Age Limit


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है। भूतपूर्व सैनिकों को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है।


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक मानक | Physical Standards for Uttar Pradesh Police Sub-Inspector


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक मानक पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग है, जो इस प्रकार है।

पुरूषों की ऊँचाई:

सामान्य, अन्य पिछड़े वर्गो और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

पुरुषों का सीनाः

सामान्य तथा अन्य पिछड़ी जातियों और अनुसूचित जातियों के संबंधित अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाए और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर होनी चाहिए।

अनुसूचित जनजातियों के लिये 77 सेंटीमीटर बिना फुलाए और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर से कम नहीं होगा।

महिलाओं की ऊँचाई:

सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गो और अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

महिला अभ्यर्थियों का वजन: महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।


यह भी पढ़ें:-

UPPCL में जूनियर इंजीनियर भर्ती की जानकारी
UPPCL में TG2 टेक्नीशियन कैसे बने
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की पूरी जानकारी


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर का एग्जाम पैटर्न | UP SI Exam Pattern in Hindi


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होती है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है। अभ्यर्थियों को इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक तथा कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्य है। इस लिखित परीक्षा में चार विषयों का एक प्रश्न-पत्र होता है। प्रश्न पत्र का प्रारूप इस प्रकार है-


क्र. संख्या

विषय

अधिकतम अंक

समय अवधि

1.

सामान्य हिन्दी

100 अंक

120 मिनट

2.

मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान

100 अंक

3.

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

100 अंक

4.

मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा

100 अंक



उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम सिलेबस | UP SI Exam Syllabus in Hindi


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा लिखित ऑनलाइन परीक्षा है। इस परीक्षा में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। यू.पी. सब-इंस्पेक्टर एग्जाम सिलेबस इस प्रकार है-


भाग 1 - सामान्य हिन्दी

1. हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें

2. हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि

3-अपठित बोध

4-प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी

प्रसिद्ध रचनायें

5-हिन्दी भाषा में पुरस्कार

6-विविध


भाग 2- मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान

मूलविधि- भारतीय दण्ड विधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, जनहित याचिका, महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, यातायात नियमों, मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, आयकर अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आईटी अधिनियम, साइबर अपराध, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान

संविधान- संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार, केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध, निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां, कानून बनाने का अधिकार, स्थानीय शासन, अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी

सामान्य ज्ञान- सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, एफ•डी•आई• (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट), विश्व भूगोल, भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, उ•प्र• की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ•प्र• में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।


भाग 3 - संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

संख्यात्मक योग्यता परीक्षा- संख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि, छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, भागीदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य

मानसिक योग्यता परीक्षा- तार्किक आरेख, संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध,शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।


भाग 4 - मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा

मानसिक अभिरूचि- निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण -जनहित, कानून एवं शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलन की क्षमता, व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की), पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, व्यवसाय के प्रति रूचि, मानसिक दृढ़ता,अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता।

बुद्धिलब्धि परीक्षा- सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, असमान को चिन्हित करना, श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, दिशा ज्ञान परीक्षण, रक्त सम्बन्ध, वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, समय-क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना

तार्किक परीक्षा- समरूपता, समानता, भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना, विश्लेषण निर्णय, निर्णायकक्षमता, दृश्य स्मृति, विभेदन क्षमता, पर्यवेक्षण, सम्बन्ध, अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, शब्द और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।


यह भी पढ़ें:-

जूनियर इंजीनियर क्या है
10वीं के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर की सैलरी | UP SI Salary | UP SI ki Salary kitni Hoti Hai

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर का वेतनमान पे-बैंड 9300-34800/- तथा ग्रेड पे 4200/- होता है।


उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें | How to Prepare UP SI Exam in Hindi


इस पैराग्राफ में हम उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी के टिप्स के बारे में बताएंगे। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए एक प्लानिंग की जरूरत है। बिना किसी प्लानिंग के पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम पास करना आसान नही है।


सामान्य हिन्दी की तैयारी

◆ सामान्यतया सामान्य हिन्दी आपने कक्षा 9वीं, 10वीं 11वीं और 12वीं में पढ़ी होगी। आप उन पुस्तकों को एक बार जरूर पढ़ लें।

◆ हिंदी व्याकरण ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।

◆ पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करें, इससे आपको सामान्य हिंदी के प्रश्नों का प्रारूप पता चल जाएगा।

◆ आप चाहे तो लुसेंट का सामान्य हिंदी की बुक से तैयारी कर सकते है।


मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान की तैयारी

◆ भारत का संविधान विषय की तैयारी आपको अच्छे से करनी पड़ेगी, क्योंकि यह विषय आपके लिए नया है।

◆ भारत के संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का आप वन लाइनर नोट बना ले और याद कर लें।

◆ सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आप न्यूज़ पेपर, यूट्यूब वीडियो, समाचार पत्र इत्यादि की मदद ले सकते है।

◆ ऑनलाइन gk क्विज़ का अभ्यास करें। 


संख्यात्मक योग्यता/मानसिक योग्यता की तैयारी

◆ संख्यात्मक योग्यता यानी कि गणित के प्रश्नों का स्टैंडर्ड हाई स्कूल होगा। इसलिए आप कक्षा 9 तथा 10 की गणित की किताब से तैयारी करें।

◆ पाठ्यक्रम के अनुसार आपको तैयारी करनी है। आपको न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में ज़्यादा ध्यान देना है।

◆ इस भाग में आपको अन्य विषयों से ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के प्रश्नों को सॉल्व करने में सबसे ज़्यादा समय लगता है।

◆ एग्जाम के पहले से आप न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के लिए समय प्रबंधन सुनिश्चित कर लीजिए।

◆ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करें, जिससे परीक्षा में कैसे प्रश्न आयेंगे, का पता चलता है।


मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा

◆ इस के आप बुकस्टोर से तार्किक परीक्षा अभ्यास बुक ख़रीद लीजिए क्योंकि इस विषय को आपने किसी कक्षा में नहीं पढ़ा होगा।

◆ अगर आप रीजनिंग के प्रश्नों को स्वयं सॉल्व नही कर पाते है तो कोचिंग क्लास भी ले सकते है।

◆ मानसिक अभिरूचि परीक्षा तथा बुद्धिलब्धि परीक्षा के लिए आपको बहुत प्रैक्टिस करनी होगी। इसे रटने से आपको सक्सेस नही मिलेगी।

◆ रिश्तों पर आधारित प्रश्नों के लिए आप सभी रिश्तों को अच्छे से याद कर लें।

◆ बुद्धिलब्धि परीक्षा के बहुत सारे प्रश्न इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध है, जिससे आप अभ्यास कर सकते है।

◆ यूट्यूब पर भी सामान्य बुद्धिलब्धि और तार्किक परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत से चैनल है। आप उन वीडियो को देखकर भी तैयारी कर सकते है।

◆ दोस्तों तार्किक परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए बहुत से ट्रिक्स की जरूरत पड़ती है। उन सभी ट्रिक्स का भी नोट्स बना लें।

◆ यह भाग बहुत ही आसान है। आपकी थोड़ी सी मेहनत से इस भाग में अच्छे अंक ला सकती है।


उम्मीद है 'UP SI Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi' लेख आपके फायेदमंद रहा होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।


यह भी पढ़ें:-

सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करें
गणित की तैयारी कैसे करें
रीजनिंग की तैयारी कैसे करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top